कोरबा: नगर पालिक निगम की ओर से पिछले ढाई महीने से लगातार रोका-छेका अभियान चलाने का दावा किया जा रहा है. निगम ने अधिकृत तौर पर सूचना जारी कर कहा है कि सड़कों और चौक-चैराहों पर विचरण करने वाले मवेशियों के नियंत्रण का अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है. इन मवेशियों को निगम के गोकुलनगर स्थित गोठान और कांजीघर में सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. बावजूद इसके सड़कों से मवेशियों की संख्या कम नहीं हो रही है.
निगम प्रशासन का दावा है कि सड़कों पर विचरण कर आवागमन को बाधित करने और दुर्घटना की संभावना बढ़ाने वाले मवेशियों पर नियंत्रण करने का कार्य लगातार संचालित कराया जा रहा है. इन मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से सड़कों से उठाकर गोकुलनगर स्थित गौठान और बालको स्थित कांजीघरों में पहुंचाया जा रहा है.निगम अमले की ओर से प्रतिदिन रात 10 बजे के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. पिछले ढाई महीने से ज्यादा समय से यह अभियान निरंतर चल रहा है. जो आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ें-कोरबा: कृषि विभाग की छापेमार कार्रवाई, 20 बीज केंद्रों को नोटिस जारी
पशुपालकों से महापौर की अपील
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के सभी खटाल संचालकों, पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने मवेशियों को मुख्य मार्गों, सहायक सड़कों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों आदि में खुला ना छोड़ें. उन्होने कहा है कि मवेशियों के स्वच्छंद विचरण से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.