कोरबा: जिले में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. शहर में लॉकडाउन को लेकर सख्ती देखने को मिल रही है. वहीं उपनगरीय क्षेत्रों में थोड़ी नरमी भी दिख रही है. गुरुवार को ETV भारत की टीम ने नगर निगम के बांकीमोंगरा जोन का जायजा लिया. जहां कुछ लोग सामान्य तौर पर घूमते हुए दिखे. चौराहे पर मंदिर के गेट खुले हुए थे. खास बात ये है कि नवरात्र पर माता का प्रसाद भी बांटा जा रहा था. भोग लगाने वाले व्यक्ति पुलिस के जवानों को ही प्रसाद बांटते नजर आए.
बरतनी होगी सावधानी
कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियां लागू की हैं. इस दौरान सभी तरह के धार्मिक सांस्कृतिक और अन्य तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. नवरात्रि के शुरू होते ही लोग पूजा-पाठ में लग गए हैं. जिसके कारण कुछ इलाकों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
बांकीमोंगरा के मुख्य चौराहे पर भी इसी तरह की परिस्थिति देखने को मिली. ऐसे में लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस तरह के आयोजनों से दूरी बनानी होगी. तभी कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण पर ब्रेक लग सकेगा.
इलाज हुआ शुरू
एक दिन पहले ही जिले के ट्रामा सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. यहां शुरुआत में लगभग 70 बेड की व्यवस्था है. जिनमे ICU व ऑक्सीजन युक्त बेड भी शामिल है.
महासमुंद में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 3 घंटे तक बैठा रहा कोरोना मरीज
मौत के आंकड़ों में अंतर
14 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में जिले में 741 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है जो 1 दिन में जिले में सामने आया है. जबकि 5 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि भी की गई है. लेकिन राज्य स्तर से जारी मेडिकल बुलेटिन में सिर्फ दो लोगों की मौत दर्शाई गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सरकार मौत के आंकड़ों को छुपाना चाहती है. लगातार ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं, जब जिला और राज्य से जारी मौत के आंकड़ों में भिन्नता सामने आ रही है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14250 नए कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को 24 घंटे के भीतर 73 लोगों की मौत हुई है और 14,250 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 1,18,636 पहुंच गई है. बुधवार को प्रदेश में 46,528 कोरोना टेस्ट किए गए. सबसे ज्यादा 3960 कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर में मिले हैं.
रायपुर में ट्रक बने शव वाहन, मुक्तिधामों तक लाई जा रही हैं लाशें
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में बुधवार को 3960 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को 33 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.
दुर्ग में लगातार हालात खराब
दुर्ग में 1647 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 11 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.