कोरबा: शासकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College Korba) का संचालन आगामी सत्र से शुरू होना है. मान्यता संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाना फिलहाल बाकी है. इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए नेशनल मेडिकल काउंसिल (national medical council) की टीम बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची.
टीम ने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया स्टाफ से बातचीत कर सभी संसाधनों का बारीकी से परीक्षण किया. अब यह टीम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंप देगी. जहां से एमबीबीएस कोर्स के लिए कॉलेज को मान्यता दी जाएगी. पढ़ाई संबंधी मान्यता मौजूदा सत्र से नहीं मिलने पर भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का संचालन जारी रहेगा.
इंदौर और हिमाचल के पहुंचे चिकित्सक विशेषज्ञ
नेशनल मेडिकल काउंसिल के 2 सदस्य टीम में इंदौर मेडिकल कॉलेज (Indore Medical College) के डॉक्टर समीर भार्गव और हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर अरोड़ा कोरबा पहुंचे. अब एमबीबीएस की पढ़ाई करने का छात्रों का सपना अब जल्द ही साकार होगा.
दरअसल 12 सितंबर को मेडिकल एजुकेशन के लिए नीट की परीक्षा आयोजित होने की घोषणा की जा चुकी है. इसके लिए 10 सितंबर तक राज्य के मेडिकल कॉलेज की सीटों की पूरी जानकारी भारत सरकार को भेजी जानी है. कोरबा के साथ ही महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में मेडिकल काउंसिल की टीम दौरा करेगी और व्यवस्थाओं का जायजा लेगी.
Private Hospital की तरह Hi-Tech होगा सरगुजा का नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र
इन बिंदुओं पर हुआ निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरना होता है. संसाधन के साथ ही चिकित्सक, कॉलेज, अस्पताल के साथ ही मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी मापदंडों पर खरा उतरना चाहिए. कॉलेज मैं बैठक की व्यवस्था के साथ ही डीन ऑफिस आदि का निरीक्षण किया जाता है.
अभी कोरबा में 100 सीटर मेडिकल कॉलेज खुलने की संभावना है. कॉलेज के अलावा फैकल्टी की जांच होती है. हाल ही में कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज के लिए 51 चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है. लेकिन फिलहाल इन्होंने ज्वॉइन नहीं किया है. इसके अलावा लैब, लाइब्रेरी सहित कम से कम 330 बेड की संख्या और कॉलेज बिल्डिंग जैसे मापदंडों पर मेडिकल काउंसिल की टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया है.
टीम ने किया निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज के डीन (Dean of Medical Colleges) डॉक्टर वाईडी बड़गईयां ने बताया कि सरकार की 2 सदस्य मेडिकल काउंसिल की टीम ने कॉलेज और अस्पताल का जायजा लिया है. उन्हें सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया है. इसकी तैयारी हम काफी पहले से ही कर रहे थे. उम्मीद है जल्द ही हमें कॉलेज संचालन की मान्यता भी मिल जाएगी.