कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर कोरबा पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ जुलाई से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. Nijta campaign showed effect in korba इस अभियान में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इस वर्ष जुलाई से नवंबर 2022 तक इस अभियान के तहत 1380 प्रकरण दर्ज किये. जिसके तहत 1484 आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनसे 3179 लीटर अवैध शराब जप्त हुई है. korba latest news
सिर्फ कार्रवाई नहीं जागरूकता भी फैलाई: सार्वजनिक व प्रतिबंधित क्षेत्र जैसे स्कूल, कॉलेज आदि के पास नशीली सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने जन जागरूकता अभियान भी चलाया है. निजात के तहत जिले में वृहद स्तर पर कुल 347 जनजागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए हैं. जिले के हाटबाजार, स्कूल, कॉलेज और अन्य धार्मिक आयोजनों में जागरूकता रथ द्वारा निजात का प्रचार लगातार किया गया. नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग हेतु जिले के थानों में नशामुक्ति कक्ष भी निर्माणाधीन है.latest news chhattisgarh
यह भी पढ़ें: कोरबा में SDRF ने दिया युवाओं को आपदा मित्र का प्रशिक्षण, संकट में करेंगे मदद
कोरिया में ऐसे चला निजात अभियान: संतोष सिंह जब कोरिया में थे, तब वहां भी ऑपरेशन निजात का व्यापक असर रहा. कोरिया पुलिस द्वारा जुलाई 2021 से लेकर दिसम्बर 2021 के बीच नशे के अवैध करोबार से जुड़े 18 मोटरसाईकिल, बोलेरो वाहन को जब्त किया गया. साथ ही एनडीपीएस के 126 प्रकरणों में 152 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा आबकारी के 935 प्रकरणों में 974 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
राजनांदगांव में पकड़ा 9000 लीटर शराब: इसी तरह राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाय गये निजात अभियान के तहत मात्र 6 महीने में ही नशे पर नकेल कसा गया. अवैध शराब के कुल 2040 प्रकरणों में 2076 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. 9300 लीटर अवैध शराब व 52 मोटरसायकल सहित 13 चार पहिया वाहन जप्त किया गया। एनडीपीएस के 25 प्रकरणों में 34 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर नशीली टैबलेट्स, 484 किलो गांजा व 05 वाहन पकड़ा गया. साथ ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया.
ये कलाकार निजात से जुड़े: निजात अभियान में समाज के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सेदारी की है. बॉलीवुड एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों, प्रभुदेवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, विरेन्द्र सक्सेना, सुनील ग्रोवर, कैलाश खेर, भगवान तिवारी, शाहवर अली, यश अजय सिंह जैसे कई कलाकारों अभियान से जुड़कर पुलिस की सहायता करने की अपील की है.
30 बेस्ट स्मार्ट पुलिसिंग एक्ट में निजात शामिल: भारत सरकार के गृह मंत्रालय की संस्था पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) ने छत्तीसगढ़ पुलिस के निजात अभियान को देश के तीस सर्वोत्तम स्मार्ट पुलिसिंग अभियानों (Best Practices on Smart Policing) में शामिल किया है. राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुके छत्तीसगढ़ पुलिस के इस जीरो टॉलरेंस कार्रवाई व व्यापक जन जागरूकता वाले कार्यक्रम निजात अभियान के कोरिया और राजनांदगांव जिलों के बाद अब कोरबा जिले में भी सार्थक परिणाम मिले हैं.