कोरबा: जिला अस्पताल कोरबा में आए दिन कोई न कोई समस्या सामने आती रहती है. अस्पताल में साफ-सफाई और स्टाफ के दुर्व्यवहार से लोग परेशान रहते हैं. जिला असप्ताल में इलाज और लापरवाही इनके साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को लकेर भी आए दिन शिकायतें आती रहती है.
जिला अस्पताल का हाल बेहाल
रिसदी निवासी गिरजा प्रसाद साहू करंट की चपेट में आ गया था. जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अगले दिन तक उसकी रिपोर्ट को जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी को नहीं दी. जिस कारण मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया.
पढ़ें- कोरबा: शाम ढलते नशेड़ियों का लग जाता था जमावड़ा, गिरी गाज
शिकायत के बाद भी नहीं कोई सुधार
लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर कंवर अक्सर शराब के नशे में रहते हैं. बीती शाम भी वो नशे की हालत में थे. यहीं कारण है कि अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा रही है. साथ ही लोगों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन से उनकी मांग है कि लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को इस दिशा में गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.