ETV Bharat / state

DEO से बातचीत के बाद माने एनसीडीसी स्कूल के छात्र, खत्म किया विरोध प्रदर्शन - NCDC school protest

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीडीसी को हिंदी मीडियम से अंग्रेजी मीडियम बनाए जाने का स्कूल के छात्र विरोध कर रहे हैं.इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से बात की, जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया.

NCDC school students end protest in korba
एनसीडीसी स्कूल के छात्रों ने खत्म किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 4:53 PM IST

कोरबा: एनसीडीसी स्कूल को हिंदी मीडियम से अंग्रेजी माध्यम किए जाने के विरोध में स्कूल के छात्र-छात्राएं और अभिभावक दो दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को सभी बच्चों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसके खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा था. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी, नगर निगम के अपर आयुक्त और तहसीलदार बच्चों को समझाइश देने शनिवार को एनसीडीसी स्कूल पहुंचे, जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

एनसीडीसी स्कूल के छात्रों ने खत्म किया विरोध प्रदर्शन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीडीसी को हिंदी से अंग्रेजी माध्यम बनाए जाने की योजना बन रही है. जिसका वहां पढ़ने वाले छात्र पुरजोर विरोध कर रहे है. छात्रों की मांग है कि स्कूल के पुराने स्वरुप को बरकरार रखते हुए नया स्कूल बनाया जाए. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने बच्चों को बताया कि कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है. इसके लिए सोमवार को कलेक्टर छात्र और परिजनों से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा भी करेंगे.

नहीं बिगड़ेगी व्यवस्था

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरबा शहर में दो सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों को हिंदी मीडियम से अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तौर पर संचालित किया जाना प्रस्तावित है. आगामी सत्र से पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन की तैयारी की जा रही है. फिलहाल सिर्फ तैयारी है किसी भी तरह से व्यवस्था को बिगाड़ने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो बच्चे वर्तमान में स्कूल में पढ़ रहे हैं, वह भी सरकारी स्कूल में भी अध्ययन करेंगे.

कोरबा: एनसीडीसी स्कूल को हिंदी मीडियम से अंग्रेजी माध्यम किए जाने के विरोध में स्कूल के छात्र-छात्राएं और अभिभावक दो दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को सभी बच्चों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसके खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा था. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी, नगर निगम के अपर आयुक्त और तहसीलदार बच्चों को समझाइश देने शनिवार को एनसीडीसी स्कूल पहुंचे, जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

एनसीडीसी स्कूल के छात्रों ने खत्म किया विरोध प्रदर्शन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीडीसी को हिंदी से अंग्रेजी माध्यम बनाए जाने की योजना बन रही है. जिसका वहां पढ़ने वाले छात्र पुरजोर विरोध कर रहे है. छात्रों की मांग है कि स्कूल के पुराने स्वरुप को बरकरार रखते हुए नया स्कूल बनाया जाए. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने बच्चों को बताया कि कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है. इसके लिए सोमवार को कलेक्टर छात्र और परिजनों से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा भी करेंगे.

नहीं बिगड़ेगी व्यवस्था

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरबा शहर में दो सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों को हिंदी मीडियम से अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तौर पर संचालित किया जाना प्रस्तावित है. आगामी सत्र से पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन की तैयारी की जा रही है. फिलहाल सिर्फ तैयारी है किसी भी तरह से व्यवस्था को बिगाड़ने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो बच्चे वर्तमान में स्कूल में पढ़ रहे हैं, वह भी सरकारी स्कूल में भी अध्ययन करेंगे.

Last Updated : Feb 22, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.