ETV Bharat / state

कटघोरा उपजेल बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, अबतक 100 से ज्यादा लोग संक्रमित - कैदी कोरोना पॉजिट्व

कोरबा के कटघोरा स्थित उपजेल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. रविवार को यहां एक साथ 24 बंदी और 3 स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं. उप जेलर ने इसकी पुष्टि की है.

katghora jail
कटघोरा उपजेल
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:50 PM IST

कोरबा/कटघोरा: कटघोरा उपजेल में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गए 64 नए टेस्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी मिल रही है कि उपजेल कटघोरा में निर्धारित क्षमता से ज्यादा कैदियों को बंद करके रखा गया है. जिसके कारण कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. और यही कारण है कि लगातार कैदी संक्रमित पाए जा रहे हैं. रविवार को उपजेल कटघोरा प्रबंधन के 3 स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं. उप जेलर ने इसकी पुष्टि की है.

जेल में 119 बंदी और तीन स्टाफ समेत 122 लोग कोविड से पीड़ित हो चुके हैं. स्वास्थ्य महकमे ने बताया है कि उपजेल के जेलर में भी कोविड के शुरुआती लक्षण नजर आए हैं. जिसके बाद उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिन बंदियों की रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाई गई है एहतियात के तौर पर उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी नए मामले सामने आ सकते हैं. उपजेल के अंदर भीषण कोरोना के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रबंधन सकते में है.


क्षमता से ज्यादा बंदियों के होने के कारण फैल रहा कोरोना
बता दें कि तीन दिन पहले की हालत काफी बिगड़ गई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. जांच के दौरान बंदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जेल में बंद सभी बंदियों का कोरना टेस्ट कराया गया था. जिसमें 98 बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं रविवार को 64 नए टेस्ट कराए गए हैं. जिसमें 21 कैदी और तीन स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उप जेलर ने बताया कि जेल में बंदियों की क्षमता 148 है. जिसमें 168 बंदियों को रखा गया है. जिसकी वजह से बंदियों में कोरोना का फैलाव तेजी से हुआ है.

पढें: कोरोना संक्रमण से 19 साल की युवती की मौत, लोग अब भी जागरूक नहीं


छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 28 नवंबर शनिवार को राज्य में 1,890 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 13 लोगों की जान इस वायरस से गई है.सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,339 है. सुकमा और दंतेवाड़ा में सबसे कम 36 मरीज हैं. .

छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.20% है.

छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 36.38% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर186146187
बिलासपुर118214662
दुर्ग117018969
राजनांदगांव78215325
बालोद6406914
बेमेतरा7103695
कबीरधाम2704853
धमतरी5026072
बलौदाबाजार6916985
महासमुंद7705915
गरियाबंद3303401
रायगढ़124218085
कोरबा356113204
जांजगीर-चांपा146215442
मुंगेली1403512
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही20772
सरगुजा6105799
कोरिया5203719
सूरजपुर3404180
बलरामपुर1402647
जशपुर3202591
बस्तर3007153
कोंडागांव3114231
दंतेवाड़ा2905475
सुकमा203583
कांकेर2705281
नारायणपुर101862
बीजापुर4203831
अन्य3 164380
टोटल189013234725

कोरबा/कटघोरा: कटघोरा उपजेल में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गए 64 नए टेस्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी मिल रही है कि उपजेल कटघोरा में निर्धारित क्षमता से ज्यादा कैदियों को बंद करके रखा गया है. जिसके कारण कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. और यही कारण है कि लगातार कैदी संक्रमित पाए जा रहे हैं. रविवार को उपजेल कटघोरा प्रबंधन के 3 स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं. उप जेलर ने इसकी पुष्टि की है.

जेल में 119 बंदी और तीन स्टाफ समेत 122 लोग कोविड से पीड़ित हो चुके हैं. स्वास्थ्य महकमे ने बताया है कि उपजेल के जेलर में भी कोविड के शुरुआती लक्षण नजर आए हैं. जिसके बाद उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिन बंदियों की रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाई गई है एहतियात के तौर पर उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी नए मामले सामने आ सकते हैं. उपजेल के अंदर भीषण कोरोना के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रबंधन सकते में है.


क्षमता से ज्यादा बंदियों के होने के कारण फैल रहा कोरोना
बता दें कि तीन दिन पहले की हालत काफी बिगड़ गई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. जांच के दौरान बंदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जेल में बंद सभी बंदियों का कोरना टेस्ट कराया गया था. जिसमें 98 बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं रविवार को 64 नए टेस्ट कराए गए हैं. जिसमें 21 कैदी और तीन स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उप जेलर ने बताया कि जेल में बंदियों की क्षमता 148 है. जिसमें 168 बंदियों को रखा गया है. जिसकी वजह से बंदियों में कोरोना का फैलाव तेजी से हुआ है.

पढें: कोरोना संक्रमण से 19 साल की युवती की मौत, लोग अब भी जागरूक नहीं


छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 28 नवंबर शनिवार को राज्य में 1,890 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 13 लोगों की जान इस वायरस से गई है.सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,339 है. सुकमा और दंतेवाड़ा में सबसे कम 36 मरीज हैं. .

छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.20% है.

छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 36.38% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर186146187
बिलासपुर118214662
दुर्ग117018969
राजनांदगांव78215325
बालोद6406914
बेमेतरा7103695
कबीरधाम2704853
धमतरी5026072
बलौदाबाजार6916985
महासमुंद7705915
गरियाबंद3303401
रायगढ़124218085
कोरबा356113204
जांजगीर-चांपा146215442
मुंगेली1403512
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही20772
सरगुजा6105799
कोरिया5203719
सूरजपुर3404180
बलरामपुर1402647
जशपुर3202591
बस्तर3007153
कोंडागांव3114231
दंतेवाड़ा2905475
सुकमा203583
कांकेर2705281
नारायणपुर101862
बीजापुर4203831
अन्य3 164380
टोटल189013234725
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.