ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: कौओं की वजह से मरते-मरते बचा बंदर - कोरबा न्यूज

कौओं की वजह से एक बंदर हाईटेंशन तार से टकरा गया (korba Monkey viral video). कोरबा गेवरा रोड रेल खंड पर हसदेव रेल पुल पर यह घटना हुई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Monkey collided with high tension wire due to crows
हाईटेंशन तार से टकराया बंदर
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:25 PM IST

कोरबा: कौओं की वजह से एक बंदर रेलवे पुल पर हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया (korba Monkey viral video). दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा में हसदेव रेलवे पुल पर यह घटना हुई. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने बंदर को उठाया. बंदर को वन विभाग को सौंप दिया गया है. विभाग करंट से झुलसे बंदर का इलाज करा रहा है.

कौओं की वजह से मरते-मरते बचा बंदर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर रेलवे पुल पर जैसे ही पहुंचा. वहां मौजूद कौओं ने हरकत शुरू कर दी. कौओं ने बंदर को इस कदर परेशान किया कि वह काफी ऊंचाई वाले हिस्से के ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन से जा टकराया. इस दौरान मौके पर चिंगारी भी पैदा हुई. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने बंदर को वहां से हटाया और उसे पास की बस्ती में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक दो बार बंदरों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

VIDEO: दुर्ग में सांप से खेलना युवक को पड़ा भारी, डसने से हुई मौत

बाल-बाल बची बंदर की जान

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल पुल की तरफ ऐसे प्राणियों को जाने से रोकने की व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि अनहोनी की आशंकाओं को टाला जा सके. फिलहाल बंदर को वन विभाग को सौंप दिया गया है. बंदर का इलाज जारी है.

कोरबा: कौओं की वजह से एक बंदर रेलवे पुल पर हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया (korba Monkey viral video). दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा में हसदेव रेलवे पुल पर यह घटना हुई. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने बंदर को उठाया. बंदर को वन विभाग को सौंप दिया गया है. विभाग करंट से झुलसे बंदर का इलाज करा रहा है.

कौओं की वजह से मरते-मरते बचा बंदर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर रेलवे पुल पर जैसे ही पहुंचा. वहां मौजूद कौओं ने हरकत शुरू कर दी. कौओं ने बंदर को इस कदर परेशान किया कि वह काफी ऊंचाई वाले हिस्से के ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन से जा टकराया. इस दौरान मौके पर चिंगारी भी पैदा हुई. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने बंदर को वहां से हटाया और उसे पास की बस्ती में पहुंचाया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक दो बार बंदरों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

VIDEO: दुर्ग में सांप से खेलना युवक को पड़ा भारी, डसने से हुई मौत

बाल-बाल बची बंदर की जान

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल पुल की तरफ ऐसे प्राणियों को जाने से रोकने की व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि अनहोनी की आशंकाओं को टाला जा सके. फिलहाल बंदर को वन विभाग को सौंप दिया गया है. बंदर का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.