ETV Bharat / state

सुदखोर ने SECL कर्मचारी से की चार लाख की ठगी, तालाश जारी - सूदखोर

कटघोरा के एक SECL कर्मचारी से सुदखोर ने चार लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा.

money lender fraud with secl worker in korba
पुलिस थाना कटघोरा
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 1:17 PM IST

कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र में SECL कर्मचारी से एक सुदखोर के चार लाख अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है. कटघोरा का रहने वाला राजेंद्र यादव एसईसीएल कर्मचारी है.

सुदखोर ने SECL कर्मचारी से की चार लाख की ठगी

जून 2018 में पीड़ित ने भतीजी की शादी की थी. इसके लिए सुतर्रा के सुदखोर रामप्रताप जयसवाल से 30 हजार रुपए लिए थे जो 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से दिया गया था. इसके बदले रामप्रताप ने राजेंद्र यादव का एसबीआई एटीएम, पासबुक, चेक बुक गिरवी रख लिया. राजेंद्र उसे हर महीने ब्याज की रकम अदा करता रहा. इसके बाद राजेंद्र यादव ने सात लाख का लोन निकलवाया. रामप्रताप ने चालाकी से चार लाख अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए और एटीएम सहित सभी दस्तावेजों को भी देने से मना करने लगा. जमा किए हुए दस्तावेज मांगने पर सुदखोर राजेंद्र को डराते-धमकाते हुए मारने की धमकी देने लगा.

तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस में राजेंद्र के रिपोर्ट कराने के बाद सुदखोर की पत्नी और साला राजेंद्र के घर पहुंचे और उसकी पत्नी ने उसे दस हजार रुपए दे दिए. इसके साथ ही राजेंद्र से स्टांप पेपर पर समझौता लिखवा लिया. जिसके बाद राजेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामप्रताप उसकी पत्नी और साले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र में SECL कर्मचारी से एक सुदखोर के चार लाख अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है. कटघोरा का रहने वाला राजेंद्र यादव एसईसीएल कर्मचारी है.

सुदखोर ने SECL कर्मचारी से की चार लाख की ठगी

जून 2018 में पीड़ित ने भतीजी की शादी की थी. इसके लिए सुतर्रा के सुदखोर रामप्रताप जयसवाल से 30 हजार रुपए लिए थे जो 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से दिया गया था. इसके बदले रामप्रताप ने राजेंद्र यादव का एसबीआई एटीएम, पासबुक, चेक बुक गिरवी रख लिया. राजेंद्र उसे हर महीने ब्याज की रकम अदा करता रहा. इसके बाद राजेंद्र यादव ने सात लाख का लोन निकलवाया. रामप्रताप ने चालाकी से चार लाख अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए और एटीएम सहित सभी दस्तावेजों को भी देने से मना करने लगा. जमा किए हुए दस्तावेज मांगने पर सुदखोर राजेंद्र को डराते-धमकाते हुए मारने की धमकी देने लगा.

तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस में राजेंद्र के रिपोर्ट कराने के बाद सुदखोर की पत्नी और साला राजेंद्र के घर पहुंचे और उसकी पत्नी ने उसे दस हजार रुपए दे दिए. इसके साथ ही राजेंद्र से स्टांप पेपर पर समझौता लिखवा लिया. जिसके बाद राजेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामप्रताप उसकी पत्नी और साले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.