कोरबा: पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कोरबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है, इसलिए हमको भी जनता के विश्वास पर खरा उतरना होगा.
धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल और कृषि मंत्री बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दे रहे हैं. यदि कहीं कोई कमी है तो उन्हें दूर करने की कोशिश की जाएगी.
85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य
मरकाम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर धान खरीदी की तारीख 15 फरवरी से आगे बढाना पड़े तो बढाया जाएगा. पंद्रह क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी की जाएगी, किसानों को प्रति क्विंटल 25 सौ रुपये देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. जिसे पूरा करना है.