ETV Bharat / state

बालको और आबकारी विभाग पर बिफरे ननकी, कहा-जमकर करेंगे विरोध - discrimination

छत्तीसगढ़ में भाजपा के शासनकाल में गृह मंत्री रहे और वर्तमान में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ननकी राम कंवर ने कहा कि एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी वेदांता समूह के बालको की ओर से रोजगार दिए जाने में बड़ा खेल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा.

Big game in employment
रोजगार दिए जाने में बड़ा खेल
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 10:44 PM IST

कोरबाः छत्तीसगढ़ भाजपा के शासनकाल में गृह मंत्री रहे और वर्तमान में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ननकी राम कंवर ने अपनी बयानबाजी में कहा कि बालको में पारदर्शिता नहीं है. स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय बाहर के लोगों को तरजीह दिया जा रहा है. मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि बालको में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी है.

इसलिए उन्हें नियमों में रहकर काम करना चाहिए. जब कभी भी कोई पोस्ट क्रिएट होती है, तब उसका विधिवत विज्ञापन निकालकर भर्तियां ली जाती हैं. बालको द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय कंपनी बाहर के लोगों की भर्ती कर रही है. यह ठीक नहीं है. हम इसका विरोध करेंगे. इस संबंध में बालको प्रबंधन को पत्र भी लिखा है. कहा जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे. ननकी ने कहा कि आदिवासियों को 5 लीटर तक शराब बनाने की छूट के बावजूद मात्र एक बोतल शराब पकड़े जाने पर प्रकरण बनाया जा रहा है.

2023 के विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का चिंतन शिविर, तमाम बड़े नेता होंगे शामिल

आबकारी मंत्री को भी लिखा पत्रः
बालको प्रबंधन के साथ ही साथ ननकी ने राज्य सरकार और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.
ननकी का आरोप है कि वर्तमान में कांग्रेस से जुड़े लोग नेशनल हाइवे के किनारे स्थित जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. अवैध निर्माण भी कर रहे हैं. ननकी ने आगे कहा कि आबकारी विभाग में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आदिवासी वर्ग से आने वाले लोगों को 5 लीटर तक की शराब बनाकर उसका उपयोग करने की छूट है, लेकिन यहां एक बोतल शराब मिलने पर भी आदिवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पत्र लिखा.

कोरबाः छत्तीसगढ़ भाजपा के शासनकाल में गृह मंत्री रहे और वर्तमान में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ननकी राम कंवर ने अपनी बयानबाजी में कहा कि बालको में पारदर्शिता नहीं है. स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय बाहर के लोगों को तरजीह दिया जा रहा है. मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि बालको में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी है.

इसलिए उन्हें नियमों में रहकर काम करना चाहिए. जब कभी भी कोई पोस्ट क्रिएट होती है, तब उसका विधिवत विज्ञापन निकालकर भर्तियां ली जाती हैं. बालको द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय कंपनी बाहर के लोगों की भर्ती कर रही है. यह ठीक नहीं है. हम इसका विरोध करेंगे. इस संबंध में बालको प्रबंधन को पत्र भी लिखा है. कहा जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे. ननकी ने कहा कि आदिवासियों को 5 लीटर तक शराब बनाने की छूट के बावजूद मात्र एक बोतल शराब पकड़े जाने पर प्रकरण बनाया जा रहा है.

2023 के विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का चिंतन शिविर, तमाम बड़े नेता होंगे शामिल

आबकारी मंत्री को भी लिखा पत्रः
बालको प्रबंधन के साथ ही साथ ननकी ने राज्य सरकार और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.
ननकी का आरोप है कि वर्तमान में कांग्रेस से जुड़े लोग नेशनल हाइवे के किनारे स्थित जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. अवैध निर्माण भी कर रहे हैं. ननकी ने आगे कहा कि आबकारी विभाग में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आदिवासी वर्ग से आने वाले लोगों को 5 लीटर तक की शराब बनाकर उसका उपयोग करने की छूट है, लेकिन यहां एक बोतल शराब मिलने पर भी आदिवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पत्र लिखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.