कटघोराः बड़ेबांका गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस सदस्यों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, मामला कटघोरा थाने क्षेत्र के बड़ेबांका गांव का है. बताया जा रहा है कि सुमरनदास महंत की बड़ी बेटी पूनम महंत 14 अप्रैल को अपने घर से गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने गई थी. पूनम अकेले न जाकर अपनी छोटी बहन भूमिका महंत, बेटी अनामिका महंत और भतीजी प्रतिभा महंत को भी अपने साथ ले गई थी.
मिल रही फोन पर धमकी
घर वापस न आने पर परिजनों ने फोन कर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. हालांकि घरवाले किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन उठाकर धमकी देने की बात भी कह रहे हैं. परिजनों की शिकायत पर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.