ETV Bharat / state

कटघोराः एक ही घर के 4 लोग लापता, परिजनों को फोन पर मिल रही धमकी - fir

बड़ेबांका गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस सदस्यों की तलाश में जुटी है.

एक ही घर के 4 लोग लापता
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:04 PM IST

कटघोराः बड़ेबांका गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस सदस्यों की तलाश में जुटी है.

एक ही घर के 4 लोग लापता, परिजनों को फोन पर मिल रही धमकी

दरअसल, मामला कटघोरा थाने क्षेत्र के बड़ेबांका गांव का है. बताया जा रहा है कि सुमरनदास महंत की बड़ी बेटी पूनम महंत 14 अप्रैल को अपने घर से गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने गई थी. पूनम अकेले न जाकर अपनी छोटी बहन भूमिका महंत, बेटी अनामिका महंत और भतीजी प्रतिभा महंत को भी अपने साथ ले गई थी.

मिल रही फोन पर धमकी
घर वापस न आने पर परिजनों ने फोन कर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. हालांकि घरवाले किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन उठाकर धमकी देने की बात भी कह रहे हैं. परिजनों की शिकायत पर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.

कटघोराः बड़ेबांका गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस सदस्यों की तलाश में जुटी है.

एक ही घर के 4 लोग लापता, परिजनों को फोन पर मिल रही धमकी

दरअसल, मामला कटघोरा थाने क्षेत्र के बड़ेबांका गांव का है. बताया जा रहा है कि सुमरनदास महंत की बड़ी बेटी पूनम महंत 14 अप्रैल को अपने घर से गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने गई थी. पूनम अकेले न जाकर अपनी छोटी बहन भूमिका महंत, बेटी अनामिका महंत और भतीजी प्रतिभा महंत को भी अपने साथ ले गई थी.

मिल रही फोन पर धमकी
घर वापस न आने पर परिजनों ने फोन कर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. हालांकि घरवाले किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन उठाकर धमकी देने की बात भी कह रहे हैं. परिजनों की शिकायत पर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:कटघोरा थानांतर्गत ग्राम बड़ेबाँका निवासी सुमरनदास महंत की बड़ी बेटी अपने बच्चों के साथ बहन व भतीजी के साथ 14 अप्रैल से लापता होने के परिजन लगा रहे हैं थाने में लगा रहे हैं गुहार, पुलिस को अब तक किसी प्रकार की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.Body:कोरबा के पाली विकासखंड के ग्राम बड़ेबाँका जो कि कटघोरा थानांतर्गत आता है वहां के निवासी सुमरन दास महंत व बिमला दास महंत की बड़ी बेटी पूनम महंत ने घर में बताया कि उनका गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने के लिए जा रही हूँ अकेले न जाकर वो अपनी छोटी बहन भूमिका महंत, बेटी अनामिका महंत व भतीजी प्रतिभा महंत को साथ लेकर 14 अप्रैल को घर (बड़ेबाँका) से निकली । उसके बाद वो लोग घर नहीं पंहुचे, उनसे फ़ोन पर संपर्क करने पर कभी उनका मोबाइल बंद बता रहा है कभी लग जाने पर कोई अन्य व्यक्ति मोबाइल रिसीव कर धमकी देता है। जब इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई तो पुलिस उसकी जांच व तलाश में जुटी है परिजन काफी परेशान व चिंतित है वो थाने में गुहार लगा रहे है उनके बच्चों को वापस ला देंConclusion:बाईट:-
1. सुमरनदास महंत ( पिता )
2. बिमला दास महंत ( माता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.