ETV Bharat / state

कोरबा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नवगठित दर्री तहसील का किया शुभारंभ, बरपाली और पसान भी जल्द बनेगी तहसील - darri and hardibazar new tehsil in korba district

कोरबा जिले में दर्री और हरदीबाजार को दो नए तहसील बनाये गए हैं. गुरुवार को स्थानीय विधायक और सरकार के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दर्री में नए तहसील भवन का शुभारंभ किया.

minister-jai-singh-aggarwal-inaugurates-new-darri-tehsil-in-korba
दर्री तहसील का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 9:12 PM IST

कोरबा: एक दिन पहले बुधवार को राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में 23 नई तहसीलों का गठन किया गया. गुरुवार को मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दर्री में नए तहसील भवन का शुभारंभ किया. इसे दिवाली पर सीएम की ओर से जनता को तोहफा बताते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जिन छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता था. अब उनके काम तहसील मुख्यालय में ही हो जाएंगे और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

दर्री तहसील का शुभारंभ
बरपाली और पसान भी जल्द बनेगी तहसील

कोरबा जिले में दर्री और हरदीबाजार को दो नए तहसील बनाये गए हैं. दोनों ही तहसीलों में 48-48 ग्रामों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही बरपाली और पसान का नाम भी नए तहसीलों की फेहरिस्त में शामिल है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि कुछ औपचारिकताएं शेष हैं, जिसके बाद बरपाली और पसान को भी तहसील बना दिया जाएगा. दर्री तहसील के शुभारंभ के मौके पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि जिले के वनांचल क्षेत्र में शामिल अजगरबहार और मदनपुर को भी उप तहसील बनाया जाएगा.

पढ़ें- रंग लाई मुहिम: बूढ़ा तालाब को देख लोग हुए खुश, मेयर ने ETV भारत को कहा- वेल डन

मरवाही में उपेक्षित थी जनता इसलिए जीती कांग्रेस

मरवाही की जीत पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वहां की जनता को यह आभास हो चुका था कि वह वर्षो से उपेक्षित है. क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए नया जिला बनाया. चाय पर चौपाल कार्यक्रम के जरिए हमने 22 हजार आवेदनों का निराकरण किया. 13 हजार नए राशन कार्ड बनाए, इसके साथ ही जनता की जो छोटी-छोटी शिकायत थीं उसे दूर किया. नए कार्यालय खोले, उप तहसील बनाया. नगर पंचायत का दर्जा दिया और लगभग 500 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए. जनता को लगा कि कांग्रेस सरकार हमारी सुध ले रही है. इसलिए अपने कार्यों के बल पर हम मरवाही में जीत हासिल कर सके. जोगी कांग्रेस ने बीजेपी के साथ मिलकर हमें हराने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. हमने बड़ी जीत दर्ज की.

जोगी परिवार का राजनीतिक भविष्य समाप्त

जोगी परिवार पर हमला बोलते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मरवाही की हार के बाद अब जोगी परिवार का राजनीतिक भविष्य समाप्त हो चुका है।

कोरबा: एक दिन पहले बुधवार को राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में 23 नई तहसीलों का गठन किया गया. गुरुवार को मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दर्री में नए तहसील भवन का शुभारंभ किया. इसे दिवाली पर सीएम की ओर से जनता को तोहफा बताते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जिन छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता था. अब उनके काम तहसील मुख्यालय में ही हो जाएंगे और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

दर्री तहसील का शुभारंभ
बरपाली और पसान भी जल्द बनेगी तहसील

कोरबा जिले में दर्री और हरदीबाजार को दो नए तहसील बनाये गए हैं. दोनों ही तहसीलों में 48-48 ग्रामों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही बरपाली और पसान का नाम भी नए तहसीलों की फेहरिस्त में शामिल है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि कुछ औपचारिकताएं शेष हैं, जिसके बाद बरपाली और पसान को भी तहसील बना दिया जाएगा. दर्री तहसील के शुभारंभ के मौके पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि जिले के वनांचल क्षेत्र में शामिल अजगरबहार और मदनपुर को भी उप तहसील बनाया जाएगा.

पढ़ें- रंग लाई मुहिम: बूढ़ा तालाब को देख लोग हुए खुश, मेयर ने ETV भारत को कहा- वेल डन

मरवाही में उपेक्षित थी जनता इसलिए जीती कांग्रेस

मरवाही की जीत पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वहां की जनता को यह आभास हो चुका था कि वह वर्षो से उपेक्षित है. क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए नया जिला बनाया. चाय पर चौपाल कार्यक्रम के जरिए हमने 22 हजार आवेदनों का निराकरण किया. 13 हजार नए राशन कार्ड बनाए, इसके साथ ही जनता की जो छोटी-छोटी शिकायत थीं उसे दूर किया. नए कार्यालय खोले, उप तहसील बनाया. नगर पंचायत का दर्जा दिया और लगभग 500 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए. जनता को लगा कि कांग्रेस सरकार हमारी सुध ले रही है. इसलिए अपने कार्यों के बल पर हम मरवाही में जीत हासिल कर सके. जोगी कांग्रेस ने बीजेपी के साथ मिलकर हमें हराने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. हमने बड़ी जीत दर्ज की.

जोगी परिवार का राजनीतिक भविष्य समाप्त

जोगी परिवार पर हमला बोलते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मरवाही की हार के बाद अब जोगी परिवार का राजनीतिक भविष्य समाप्त हो चुका है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.