ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने कोरबा में किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री श्रमिक संसाधन केंद्र की दी सौगात - सीएसईबी फूटबाल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का आयोजन

कोरबा मुख्यालय में प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर टेकाम ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. जिसमें कोरबावासियों के लिए कई घोषणाएं कीं.

tekam hoisted flag
प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 5:20 PM IST

कोरबा: सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री बघेल के संदेश का वाचन किया. प्रदेश में प्रत्येक जिला मुख्यालय और विकासखंडों में मुख्यमंत्री श्रमिक संसाधन केंद्र खोले जाने की घोषणा की. संदेश वचन के बाद प्रभारी मंत्री कोरोना वॉरियर्स और उत्कृष्ट सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें: 73rd republic day celebration : जल्दबाजी में सीएम का 3 पेज संदेश पढ़ना भूल गए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री की ओर से की यह घोषणाएं
श्रमिक परिवारों की बेटियों की शिक्षा, रोजगार और विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना भी शुरू होगी. योजना में पंजीकृत हितग्राहियों की पहली दो पुत्रियों के बैंक खातों में 20-20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे. अब समर्थन मूल्य पर 61 लघु वनोपजों की खरीदी होगी. कोसा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की. धन्वन्तरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का विस्तार अब सभी शहरों में किया जाएगा.

कोरबा मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने किया ध्वजारोहण
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर हर जिले में ऐसी हिंदी माध्यम की शालाएं खोली जाएंगी. 5-6 साल के बच्चों के लिए प्ले स्कूल बालबाड़ी की स्थापना की जाएगी, इनमें आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला एक ही प्रांगण में रहेंगी. पहले चरण में ऐसी 6 हजार से अधिक बालबाड़ी प्रारम्भ होंगी. कोविड काल में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए उपचारात्मक सिक्षा नवा जतन 2.0 अभियान चलाया जाएगा. छतीसगढ़ रोजगार मिशन के तहत आने वाले पांच वर्षों में 15 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे.

कलेक्टर सहित सरकारी कर्मचारी रहे मौजूद
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री के अलावा मेयर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर रानू साहू, एसपी भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादे समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि कोविड के कारण सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इस कारण स्कूली छात्र-छात्राओं की सहभागिता भी नहीं हो सकी.

कोरबा: सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री बघेल के संदेश का वाचन किया. प्रदेश में प्रत्येक जिला मुख्यालय और विकासखंडों में मुख्यमंत्री श्रमिक संसाधन केंद्र खोले जाने की घोषणा की. संदेश वचन के बाद प्रभारी मंत्री कोरोना वॉरियर्स और उत्कृष्ट सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें: 73rd republic day celebration : जल्दबाजी में सीएम का 3 पेज संदेश पढ़ना भूल गए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री की ओर से की यह घोषणाएं
श्रमिक परिवारों की बेटियों की शिक्षा, रोजगार और विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना भी शुरू होगी. योजना में पंजीकृत हितग्राहियों की पहली दो पुत्रियों के बैंक खातों में 20-20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे. अब समर्थन मूल्य पर 61 लघु वनोपजों की खरीदी होगी. कोसा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की. धन्वन्तरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का विस्तार अब सभी शहरों में किया जाएगा.

कोरबा मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने किया ध्वजारोहण
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर हर जिले में ऐसी हिंदी माध्यम की शालाएं खोली जाएंगी. 5-6 साल के बच्चों के लिए प्ले स्कूल बालबाड़ी की स्थापना की जाएगी, इनमें आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला एक ही प्रांगण में रहेंगी. पहले चरण में ऐसी 6 हजार से अधिक बालबाड़ी प्रारम्भ होंगी. कोविड काल में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए उपचारात्मक सिक्षा नवा जतन 2.0 अभियान चलाया जाएगा. छतीसगढ़ रोजगार मिशन के तहत आने वाले पांच वर्षों में 15 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे.

कलेक्टर सहित सरकारी कर्मचारी रहे मौजूद
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री के अलावा मेयर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर रानू साहू, एसपी भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादे समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि कोविड के कारण सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इस कारण स्कूली छात्र-छात्राओं की सहभागिता भी नहीं हो सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.