कोरबा: सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री बघेल के संदेश का वाचन किया. प्रदेश में प्रत्येक जिला मुख्यालय और विकासखंडों में मुख्यमंत्री श्रमिक संसाधन केंद्र खोले जाने की घोषणा की. संदेश वचन के बाद प्रभारी मंत्री कोरोना वॉरियर्स और उत्कृष्ट सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: 73rd republic day celebration : जल्दबाजी में सीएम का 3 पेज संदेश पढ़ना भूल गए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री की ओर से की यह घोषणाएं
श्रमिक परिवारों की बेटियों की शिक्षा, रोजगार और विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना भी शुरू होगी. योजना में पंजीकृत हितग्राहियों की पहली दो पुत्रियों के बैंक खातों में 20-20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे. अब समर्थन मूल्य पर 61 लघु वनोपजों की खरीदी होगी. कोसा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की. धन्वन्तरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का विस्तार अब सभी शहरों में किया जाएगा.
कलेक्टर सहित सरकारी कर्मचारी रहे मौजूद
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री के अलावा मेयर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर रानू साहू, एसपी भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादे समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि कोविड के कारण सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इस कारण स्कूली छात्र-छात्राओं की सहभागिता भी नहीं हो सकी.