कोरबा : छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बालको प्रबंधन के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाला.मंत्री मंगलवार को अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं जानने के लिए सड़क पर उतरें. क्षेत्र की जनता मंत्री से अपनी समस्याओं को बता रही थी.लेकिन इस दौरान बजरंग चौक के पास लंबा जाम लग गया.जिसके बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल दो किलोमीटर तक पैदल चले.
निरीक्षण के दौरान दिखीं कई समस्याएं : बालको क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंगल भवन पहुंचे.लेकिन उसकी हालत जर्जर थी. वरिष्ठ नागरिकों के सैर करने और बच्चों को खेलने के लिए सेक्टर-1 में नेहरू गार्डन, सिविक सेंटर के जुबली पार्क के साथ ही बालको क्लब की सुविधा का लाभ बालको ने बंद कर दिया है. वहीं हॉस्पिटल के बारे में आमजनों ने शिकायत करते हुए कहा कि अस्पताल में आम जनता का इलाज नहीं होता. रिटायर हो चुके कर्मचारियों को भर्ती करने की सुविधा बालको ने बंद कर दी है.
प्रशासन की भूमिका अस्पष्ट, 3 महीने बाद भी नहीं मिली जांच रिपोर्ट : मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान बालको पर आरोप लगाए.
''अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी बालको के कोई भी अधिकारी मौके पर उपस्थित नही हैं. इससे पता चलता है कि बालको प्रबंधन कितना गैरजिम्मेदार है. उसे आम लोगों के हितों से कोई मतलब नहीं है. प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से समय सीमा से अधिक काम लिया जा रहा है. मजदूरों का शोषण हो रहा है. बालको को कम से कम 10 किलोमीटर की परिधि में स्थानीय लोगों को रोजगार देना चाहिए. बालको अपने प्लांट का विस्तार तो कर रहा है. लेकिन लोगों की सुविधाओं को ध्यान नहीं रख रहा. नदी, नालों में भी राख छोड़कर इसके पानी को प्रदूषित किया जा रहा है.''-जय सिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़
पिछले दौरे की रिपोर्ट को लेकर मंत्री ने उठाए सवाल : इस दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तीन महीने पुराने दौरे की बात कही.जिसमें उन्होंने राखड़ डैम का निरीक्षण किया था. उस समय बालको के राखड़ निस्तारी को लेकर मंत्री ने नाराजगी जताई थी. तब जिला प्रशासन को 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया था.लेकिन आज तीन महीने बाद भी जिला प्रशासन ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है.
लंबे जाम से रोज नागरिक होते हैं परेशान : बालको गेट के पास रोजाना ड्यूटी के समय में लंबा जाम लगता है.जिसके कारण स्कूली बस और एंबुलेंस कई बार फंस चुकी है.वहीं खुद मंत्री भी इस जाम के शिकार हुए और कोई रास्ता नहीं मिलता देख पैदल ही दो किलोमीटर का रास्ता पार किया.वहीं साफ सफाई और वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी मंत्री ने नाराजगी जताई.