कोरबा: दरअसल दर्री थाना के जमनीपाली के साडा कॉलोनी स्थित आवास में दवा मेडिकल व्यवसायी हितेश पांडेय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. medical businessman sucide in korba मौके से एक सुसाइड नोट मिला. police found suicide note जिसमें कर्ज के कारण यह कदम उठाने की बात का जिक्र medical businessman committed suicide due to debt है. korba news update पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शाम को लगाई फांसी: मंगलवार को छुट्टी की वजह से दुकान बंद कर हितेश पांडे अपने घर पर थे. medical businessman sucide in korba इसी दौरान उन्होंने फांसी लगा कर जान दे दी. परिजनों की नजर जब फांसी के फंदे पर पड़ी तब कोहराम मच गया. चीख-पुकार सुनकर कॉलोनीवासियों एकत्रित हो गए. घटना की सूचना दर्री पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू की ये लिखा suicide note में पुलिस को घटना स्थल पर एक suicide note मिला है. police found suicide note जिसमें लिखा है कि "मैं हितेश पांडे अपने सारे कर्ज से बहुत परेशान हो गया हूं. पूरा दिवालिया हो गया हूं. मेरे पास अब मरने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. किसी को मेरे आत्महत्या का जिम्मेदार न ठहराया जाय. मैं खुद ही इसका जिम्मेदार हूं. मम्मी माफ कर देना, मैं बहुत प्यार करता हूं आपसे. इसके अलावा मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा."
यह भी पढ़ें: कोरबा का River Point View चार साल बाद भी अधूरा, गार्डन हुआ खंडहर में तब्दील
"कितने का है कर्ज यह कर रहे हैं जांच": इस मामले में दर्री टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि "मेडिकल कारोबारी हितेश पांडे ने आत्महत्या की है. medical businessman sucide in korba suicide note भी हमें मिला है. जिसमें कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने का उल्लेख है. कर्ज कितने का था. korba news update इस दिशा में अभी जांच जारी है. सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख है कि मेरी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए." कर्ज से सुसाइड की घटना के बाद कोरबा में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शुरुआत कर दी है.