कोरबा: जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में देर रात संचालित गेवराबस्ती के ग्रामीण बैंक में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार आग मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को लगी है. बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने बैंक की खिड़की से धुआं निकलते हुए देखा और इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को दी. जिसके बाद दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया गया. हालांकि बैंक में रात के समय कोई कर्मचारी नहीं होता, जिसके कारण सुबह होते-होते आग लगभग बुझ चुकी थी. राख के रूप में अवशेषी शेष बचे थे. अच्छी बात यह रही कि मैनेजर के केबिन और अंदरूनी लॉकर तक आग नहीं पहुंच पाई. बाहर के काउंटर और ग्राहकों के बैठने वाले स्थान को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: सारंगढ़: फल विक्रेता ने पाकिस्तानी झंडा को घर की छत पर फहराया, विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
आग पर पाया गया काबू : आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. वहीं बैंक के मैनेजर ने बताया " बैंक के सामने हाल में ही आग लगी है. अंदर रिकॉर्ड रूम सेफ है, जिसमें कुर्सी टेबल कंप्यूटर कोई दस्तावेज पूरी तरह से खाक हो गए हैं. आग रिकॉर्ड रूम तक नहीं पहुंच पाई है. जिससे सारे दस्तावेज सुरक्षित हैं.
किराए के भवन में संचालित है ग्रामीण बैंक: युवा बस्ती व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि "बैंक विगत कई वर्षों से किराए के भवन में संचालित किया जा रहा है. जहां सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम भी नहीं है. एक दो खिड़कियां भी खुली हुई हैं. बैंक को इस स्थान से अन्यत्र शिफ्ट करने की बात चल ही रही थी कि यह हादसा हो गया है.
कैसे लगी आग जांच का विषय: बैंक में आगजनी की सूचना पुलिस को दी गई है. जो कि आग लगने के कारण तलाशेगी. जिस स्थान पर बैंक मौजूद है, वहां आसपास घनी बस्ती है. दिवाली का त्यौहार होने के कारण आतिशबाजी का भी माहौल है. हालांकि आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात हैं. जो कि जांच का विषय है. इस पूरे घटनाक्रम में बैंक के ग्राहकों का सारा डाटा सुरक्षित है. बैंक प्रबंधन ने बताया है कि बैंक के ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सारे डेटा कंप्यूटरीकृत और ऑनलाइन हैं. जल्द ही सामान्य रूप से काम शुरू कर दिया जाएगा.