मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक जंगली हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला. हाथी ने उसके पति पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन वो भागने में सफल रहा.
खेत में रखवाली के दौरान हाथी ने महिला को कुचला: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां वन क्षेत्र के अंतर्गत जरौंधा गांव में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात की घटना है. राजकुमारी और उसका पति वीरन सिंह गांव में अपने खेत के पास सो रहे थे. इसी दौरान हाथी वहां पहुंचा. हाथी ने पहले फसल को नष्ट किया. इस दौरान जब पति पत्नी उसे खदेड़ने लगे तो हाथी बेकाबू हो गया और उनपर हमला करने लगा. पति वीरन सिंह ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन उसकी पत्नी राजकुमारी हाथी के हमले से खुद को नहीं बचा सकी. हाथी ने बुरी तरह महिला को कुचल दिया. महिला की उम्र 55 साल है. Chhattisgarh Elephant News
वन विभाग ने की पुष्टि: हाथी से महिला की मौत की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 25000 रुपये दिए गए. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाकी मुआवजा राशि 5.75 लाख रुपये जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पीड़ित परिवार को दिया जाएगा.
SOURCE- PTI