कोरबा: प्रदेश में खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ रहे है. हर रोज अलग-अलग इलाकों में खुदकुशी की घटनाएं सुनने को मिल रही है. लॉकडाउन के दौरान लगा ग्रहण गरीबों को जीने ही नहीं दे रहा है. ऐसा ही कुछ मामला कोरबा में भी देखने को मिला, जहां 23 साल के युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
युवक ने खाया जहर
जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार निवासी ओमकार वैष्णव ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. युवक ने जहर क्यों खाया, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है.
पढ़ें: धमतरी: बहू की हत्या के आरोपी ससुर ने लगाई फांसी, सलाखों के पीछे पहुंची सास
प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था युवक
परिजनों के मुताबिक युवक ओमकार वैष्णव प्राइवेट फैक्टरी में लेबर का काम करता था. और अपनी मां के साथ रहता था. घटना के दिन घर पर किसी भी तरह का विवाद भी नहीं हुआ था. फिर भी युवक ने जहर क्यों खाया इसका कारण कोई भी नहीं बता पा रहा है.
पढ़ें: राजनांदगांव: घाघरा बेस कैंप में CAF जवान ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात
इलाज के दौरान मौत
सोमवार की रात युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी. अचानक जब युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्होंने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले को संदिग्ध देखते हुए युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.