कोरबा: शहर के बुधवारी बस्ती में युवक ने महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है. आरोपी युवक इसी महिला की शिकायत पर कुछ दिन पहले जेल की हवा खा चुका है. जमानत मिलते ही उसने बुधवार की सुबह महिला के चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए. जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवारी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से युवक इंद्रपाल टुंडे का पुराना विवाद है. आरोपी युवक ने महिला का वीडियो वायरल किया था. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस में दर्ज कराई थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने IT एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा था. आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था. जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
डायल 112 से पहुंचाया अस्पताल
महिला पर हमला करने के बाद मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई. मोहल्लेवासियों ने ही आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि महिला घायल हालत में घर के बाहर पड़ी हुई थी. मोहल्ले वासियों ने डायल 112 से महिला को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
मामले में आरोपी को फिलहाल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आगे की विवेचना जारी है. महिला को भी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है. जिसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है.