ETV Bharat / state

कोरबा: धड़ल्ले से बिक रही महुआ की कच्ची शराब, अवैध कारोबार तक नहीं पहुंच रहे पुलिस के हाथ - कोरबा न्यूज

कोरबा के उरगा इलाके में अवैध तरीके से महुआ की कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है. इससे भोले-भाले ग्रामीण और युवा वर्ग शराब की लत में जकड़ता जा रहा है. इतना ही नहीं अवैध कारोबार तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे अब पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.

mahua-liquor-is-being-sold-illegally-in-urga-area-of-korba
उरगा इलाके में धड़ल्ले से बिक रही महुआ की कच्ची शराब
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 6:29 PM IST

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द गांव की हर गली में इन दिनों अवैध तरीके से कच्ची शराब बेची जा रही है. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की आदी होती जा रहे हैं. इसके कारण दर्जनों ऐसे परिवार हैं, जो उजड़ने की कगार पर हैं. इतना ही नहीं अवैध कारोबार तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे अब पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.

धड़ल्ले से बिक रही महुआ की कच्ची शराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को है. बाबजूद इसके वह अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में अब आबकारी और पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में दिखाई दे रही है. भिलाई खुर्द की महिलाएं उरगा थाना पहुंचकर अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि शराब की वजह से आए दिन घरों में महिलाओं के साथ मारपीट की जाती है.

अवैध महुआ शराब बनाने के विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण, थाने में की शिकायत

युवाओं में पड़ रही शराब की लत

उरगा थाना क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गांव हैं. जहां अवैध शराब का काला कारोबार बे-रोकटोक जारी है. क्षेत्र के कई गांवों की स्थिति यह है कि गांव वालों को पानी की तलाश में भले ही मीलों भटकना पड़ता हो, लेकिन मदिरा प्रेमियों में गांव में बिना मशक्कत किए शराब उपलब्ध हो जा रही है. अवैध रूप से गांव-गांव में संचालित हो रही शराब की दुकानों ने गांवों का माहौल दूषित कर दिया है. क्षेत्र में शराब के कारण दिनों-दिन अपराधों में वृद्धि हो रही है. साथ ही भोले-भाले ग्रामीण और युवा वर्ग शराब की लत में जकड़ता जा रहा है.

महासमुंद: 505 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

अवैध कारोबार पर नहीं लग रही लगाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की जानकारी होने पर भी आबकारी महकमा अवैध कारोबार को अनदेखा कर रहा है. इसी वजह से शराब कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं. अगर हम बात करें उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द गांव, साजापानी, जामपानी, चीतापाली, कोथारी, तिलकेजा, पहंदा में शराब कारोबारी नियम और कानून ताक पर रखकर व्यापार को संचालित कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है.

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द गांव की हर गली में इन दिनों अवैध तरीके से कच्ची शराब बेची जा रही है. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की आदी होती जा रहे हैं. इसके कारण दर्जनों ऐसे परिवार हैं, जो उजड़ने की कगार पर हैं. इतना ही नहीं अवैध कारोबार तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे अब पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.

धड़ल्ले से बिक रही महुआ की कच्ची शराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को है. बाबजूद इसके वह अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में अब आबकारी और पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में दिखाई दे रही है. भिलाई खुर्द की महिलाएं उरगा थाना पहुंचकर अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि शराब की वजह से आए दिन घरों में महिलाओं के साथ मारपीट की जाती है.

अवैध महुआ शराब बनाने के विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण, थाने में की शिकायत

युवाओं में पड़ रही शराब की लत

उरगा थाना क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गांव हैं. जहां अवैध शराब का काला कारोबार बे-रोकटोक जारी है. क्षेत्र के कई गांवों की स्थिति यह है कि गांव वालों को पानी की तलाश में भले ही मीलों भटकना पड़ता हो, लेकिन मदिरा प्रेमियों में गांव में बिना मशक्कत किए शराब उपलब्ध हो जा रही है. अवैध रूप से गांव-गांव में संचालित हो रही शराब की दुकानों ने गांवों का माहौल दूषित कर दिया है. क्षेत्र में शराब के कारण दिनों-दिन अपराधों में वृद्धि हो रही है. साथ ही भोले-भाले ग्रामीण और युवा वर्ग शराब की लत में जकड़ता जा रहा है.

महासमुंद: 505 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

अवैध कारोबार पर नहीं लग रही लगाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की जानकारी होने पर भी आबकारी महकमा अवैध कारोबार को अनदेखा कर रहा है. इसी वजह से शराब कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं. अगर हम बात करें उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द गांव, साजापानी, जामपानी, चीतापाली, कोथारी, तिलकेजा, पहंदा में शराब कारोबारी नियम और कानून ताक पर रखकर व्यापार को संचालित कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.