ETV Bharat / state

कोरबा: महाराजा होटल के आसपास का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित - कोरोना पॉजिटिव केस

कोरबा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित पाए गए व्यक्ति को इलाज के लिए बिलासपुर के कोविड अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Containment Zone of korba
कोरबा का कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : May 20, 2020, 2:27 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:21 PM IST

कोरबा: जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद होटल महाराजा के साथ ही आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. दिल्ली से लौटे युवक का सैंपल मंगलवार की रात पॉजिटिव मिला है. उसे होटल महाराजा में क्वॉरेंटाइन किया गया था. अब इस पूरे क्षेत्र को सील करने के साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है.

कोरबा का कंटेनमेंट जोन

जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति दिल्ली के पटेल नगर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. लॉकडाउन के दौरान वह दिल्ली में फंस गया था. जिसके बाद 13 मई को युवक राजधानी एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचा. जिसे प्रशासन के वाहन से कोरबा लाया गया. यहां उसे होटल महाराजा में क्वॉरेंटाइन किया गया. इससे संक्रमण फैलने की संभावना नहीं है, लेकिन एहतियातन इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर उठ रहे सवाल

रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटरों के चयन को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. महाराजा होटल के आसपास के इलाके को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि वर्तमान में पॉजिटिव पाए गए युवक को अगर शहर के बाहर के किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया होता, तो शहर के बीच स्थित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत नहीं पड़ती.

पढ़ें: EXCLUSIVE : आक्रामक 'गणेश' को काबू में करने बुलाए गए 'तीरथराम' और 'दुर्योधन'

देर रात किया गया बिलासपुर शिफ्ट

कोरोना पॉजिटिव मिले युवक को बिलासपुर के कविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही रातोंरात युवक को बिलासपुर भेजा गया. अब तक जिले में कोरोना वायरस के पीड़ित पाए गए मरीजों को एम्स रायपुर इलाज के लिए भेजा जाता था. यह पहली बार है, जब मरीज को बिलासपुर भेजा गया है.

राहत में भी कटौती के आसार

एक दिन पहले ही कलेक्टर किरण कौशल ने आदेश जारी कर जिले के रहवासियों को लॉकडाउन में कुछ राहत दी थी. दुकान संचालन के समय को 5 से 8 घंटा कर दिया गया था, लेकिन अब इसमें कटौती के आसार नजर आ रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं.

कोरबा: जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद होटल महाराजा के साथ ही आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. दिल्ली से लौटे युवक का सैंपल मंगलवार की रात पॉजिटिव मिला है. उसे होटल महाराजा में क्वॉरेंटाइन किया गया था. अब इस पूरे क्षेत्र को सील करने के साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है.

कोरबा का कंटेनमेंट जोन

जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति दिल्ली के पटेल नगर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. लॉकडाउन के दौरान वह दिल्ली में फंस गया था. जिसके बाद 13 मई को युवक राजधानी एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचा. जिसे प्रशासन के वाहन से कोरबा लाया गया. यहां उसे होटल महाराजा में क्वॉरेंटाइन किया गया. इससे संक्रमण फैलने की संभावना नहीं है, लेकिन एहतियातन इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर उठ रहे सवाल

रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटरों के चयन को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. महाराजा होटल के आसपास के इलाके को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि वर्तमान में पॉजिटिव पाए गए युवक को अगर शहर के बाहर के किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया होता, तो शहर के बीच स्थित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत नहीं पड़ती.

पढ़ें: EXCLUSIVE : आक्रामक 'गणेश' को काबू में करने बुलाए गए 'तीरथराम' और 'दुर्योधन'

देर रात किया गया बिलासपुर शिफ्ट

कोरोना पॉजिटिव मिले युवक को बिलासपुर के कविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही रातोंरात युवक को बिलासपुर भेजा गया. अब तक जिले में कोरोना वायरस के पीड़ित पाए गए मरीजों को एम्स रायपुर इलाज के लिए भेजा जाता था. यह पहली बार है, जब मरीज को बिलासपुर भेजा गया है.

राहत में भी कटौती के आसार

एक दिन पहले ही कलेक्टर किरण कौशल ने आदेश जारी कर जिले के रहवासियों को लॉकडाउन में कुछ राहत दी थी. दुकान संचालन के समय को 5 से 8 घंटा कर दिया गया था, लेकिन अब इसमें कटौती के आसार नजर आ रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.