कोरबा: हिंदू धर्म में आस्था के हृदय स्थल वाराणसी में देव दीपावली पर गंगा आरती की तर्ज पर कोरबा में भी हसदेव नदी की महाआरती का आयोजन किया गया. सोमवार देर शाम सर्वमंगला मंदिर तट पर हसदेव नदी की महाआरती की गई. इस दौरान हिंदू क्रांति सेना ने खास इंतजाम किए. मंत्रोच्चार करने वाले पंडितों के साथ ही शहर भर के हिंदू धर्म से जुड़े विभिन्न संगठन और आम लोगों को अपनी तरह के जिले में पहले आयोजन में आमंत्रित किया गया था. महा आरती के दौरान सर्वमंगला मंदिर घाट पर सैकड़ों भक्तों का जमावड़ा लगा रहा.
जलाये गए 5100 दीप : जिस तरह वाराणसी में गंगा आरती होती है. उसी तरह सर्वमंगला मंदिर हसदेव घाट पर हसदेव आरती की गई. इस दौरान 5100 दीये प्रज्वलित किए गए. सैकड़ों लोग इस दृश्य के साक्षी बने. हिंदू क्रांति सेना के सदस्यों ने बताया " सर्वमंगला मंदिर हसदेव घाट पर पहली बार महाआरती का आयोजन किया गया. आयोजन में मां हसदेव की आरती की गई. 5100 दीये जलाए गए. लाइट शो का भी आयोजन किया गया. "
Kartik Punni: खारुन नदी में सीएम भूपेश बघेल ने किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान
जगराता से माहौल हुआ भक्तिमय: हसदेव महाआरती के दौरानभव्य जगराता का भी आयोजन रखा गया था. जगराता में बसन्त वैष्णव की जगराता टीम के भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. काफी संख्या में महिलाएं इस आरती दर्शन के लिए पहुंची हुई थी.
महाआरती के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: पहली बार हुए महाआरती में सुरक्षा के लिए कोरबा पुलिस मौके पर ही जुटी रही. कुसमुण्डा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े दल बल सहित मौके मौजूद रहे. हसदेव आरती के दौरान आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा आतिशबाजी कर भव्य आरती का समापन किया गया.