कोरबा : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का बुधवार को पांचवां दिन था. इसी क्रम में जिला पुलिस की पहल पर जादूगर विकास ने आंख पर पट्टी बांधकर बाइक चलाई. इसके बाद विकास ने वाहन चलाते समय लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
दरअसल, आंखों पर पट्टी बांध बाइक चलाकर करतब दिखाना उनके जादुई कार्यक्रम का एक हिस्सा है, लेकिन उन्होंने शहर की व्यस्तम सड़क पर आंख पर आटे की लोई लगाई, उसके ऊपर पट्टी बांधी फिर बाइक चलाकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति बाइक चलाकर जागरूक किया. इस दौरान विकास ने कहा कि, 'जब मैं आंख बंदकर सही तरीके से गाड़ी चला सकता हूं, तो आप लोग खुली आंखों से भी क्यों सावधानीपूर्वक वाहन नहीं चलाते'.
आंख पर पट्टी बांधकर यातायात नियमों का किया पालन
मामले में डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने बताया कि, 'जब एक आदमी आंख पर पट्टी बांधकर यातायात नियमों का पालन करते हुए सही तरीके से वाहन चला सकता है, तो खुली आंखों से दूसरे लोग सावधानीपूर्वक गाड़ी क्यों नहीं चला सकते'.