कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया था, जिसके कारण मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं और रोज कमाकर खाने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.
इस दौरान रामपुर विधानसभा के ग्रामीण, किसान और सब्जी विक्रेताओं ने अपनी आपबीती सुनाई. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से बहुत नुकसान होता आ रहा है. लॉकडाउन की वजह से मार्केट सिर्फ 2 से 3 घंटे खुलते हैं, इसके कारण पूरी सब्जी नहीं बिकती और वो खराब हो जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी करने वालों की भी दिक्कत आ रही है.
सब्जी व्यवसायियों को भारी नुकसान
ग्रामीणों का कहना है कि अगर साप्ताहिक बाजार को बंद कर दिया जाएगा, तो हमारा बहुत नुकसान होगा. उन्होंने इसे नहीं बंद करने की मांग की है.