कोरबा: दीपका नगर पालिका के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली जोरों पर है. क्षेत्र में महीनेभर से यह समस्या लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है. कहने को तो नोनबिर्रा गांव से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित बाधाखार में विद्युत विभाग की ओर से सब स्टेशन स्थापित किया गया है, लेकिन नजदीक के क्षेत्रों को भी सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. वहीं थोड़ा सा भी मौसम खराब हो तो घंटों के लिए बिजली चली जाती है.
इन इलाकों में है बिजली की समस्या
ऐसे में लाइट न होना एक बड़ी समस्या है. जिसे ग्रामीणों की ओर से कई बार प्रशान के ध्यान में लाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी. दीपका क्षेत्र के ग्राम बाधाखार, रतिजा, चोंढा, अंडी कछार, रमतराई, रैनपुर, उड़ता, खल्लारी पारा, छिंदपानी सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली की समस्या बढ़ती क्रम में है. इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग अपने कार्यों के प्रति कितने जिम्मेदार हैं.
जिम्मेदारों ने दिया यह जवाब
वहीं विभाग की उदासीनता के कारण आए दिन देखने को मिलता है कि न तो समय से रीडिंग हो पाती है, न ही समय पर बिल मिलता है. अधिकांश बिल बिना रीडिंग के ही भेज दिए जाते हैं. जब समस्या के बारे में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेनी चाहिए तो, उन्होंने किसी भी प्रकार से जवाब देने से मना कर दिया. उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है.