ETV Bharat / state

नई 75 मेडिकल कॉलेजों की सूची में कोरबा की मजबूत दावेदारी, सबसे पहले यहीं बनेगा अस्पताल - कोरबा

केंद्र सरकार की ओर से देश में 75 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को हरी झंडी मिली है. इनमें से प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज कोरबा में बनेगा. कोरबा में लाइफलाइन एक्सप्रेस में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर के समापन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह बात कही.

लाइफलाइन एक्सप्रेस में स्वास्थ्य शिविर का समापन
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 10:04 PM IST

कोरबा : रेल अस्पताल लाइफलाइन एक्सप्रेस में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का समापन सोमवार को हुआ. शिविर 12 अक्टूबर से शुरु हुआ था. शिविर में 8910 मरीजों का इलाज हुआ. इस हेल्थ कैंप के समापन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए.

नई 75 मेडिकल कॉलेजों की सूची में कोरबा की मजबूत दावेदारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की थी, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. केंद्र सरकार की ओर से 75 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को हरी झंडी मिली है. इनमें से प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज कोरबा में बनेगा'.

आयुष्मान योजना में गड़बड़ी के सवाल पर कहा

टीएस सिंहदेव ने आयुष्मान योजना के विषय में मिल रही शिकायतों पर जवाब देते हुए कहा कि 'जिले में किसी अस्पताल में कोई गड़बड़ी है, तो व्यक्तिगत तौर पर मुझे बताएं इसमें निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :खबर का असर: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर का जायजा

राजस्व मंत्री ने जताया टीएस सिंहदेव का आभार

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद रहे जिन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा करने के लिए टीएस सिंहदेव का आभार जताया.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, कलेक्टर किरण कौशल, SP जितेंद्र सिंह मीणा सहित रेलवे के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.

कोरबा : रेल अस्पताल लाइफलाइन एक्सप्रेस में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का समापन सोमवार को हुआ. शिविर 12 अक्टूबर से शुरु हुआ था. शिविर में 8910 मरीजों का इलाज हुआ. इस हेल्थ कैंप के समापन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए.

नई 75 मेडिकल कॉलेजों की सूची में कोरबा की मजबूत दावेदारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की थी, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. केंद्र सरकार की ओर से 75 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को हरी झंडी मिली है. इनमें से प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज कोरबा में बनेगा'.

आयुष्मान योजना में गड़बड़ी के सवाल पर कहा

टीएस सिंहदेव ने आयुष्मान योजना के विषय में मिल रही शिकायतों पर जवाब देते हुए कहा कि 'जिले में किसी अस्पताल में कोई गड़बड़ी है, तो व्यक्तिगत तौर पर मुझे बताएं इसमें निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :खबर का असर: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर का जायजा

राजस्व मंत्री ने जताया टीएस सिंहदेव का आभार

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद रहे जिन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा करने के लिए टीएस सिंहदेव का आभार जताया.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, कलेक्टर किरण कौशल, SP जितेंद्र सिंह मीणा सहित रेलवे के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.

Intro:कोरबा। दुनिया के पहले रेल अस्पताल लाइफलाइन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का सोमवार को समापन हुआ।
यह शिविर 12 अक्टूबर से शुरू हुआ था। समापन अवसर पर प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव कोरबा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शिविर में 8910 मरीजों को इलाज मिला है। यह सब किसी ने किसी बीमारी से जूझ रहे थे। यह संख्या बहुत अधिक है। जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की थी। इसके लिए उन्हें धन्यवाद। इस मंच से उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 75 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को हरी झंडी मिली है। इनमें से प्रदेश में सबसे पहला मेडिकल कॉलेज कोरबा में ही बनेगा। यहां फंड की भी कमी नहीं है। कोरबा द्वारा डीएमएसए से फंड दूसरे जिलों को दी जा रही है। तब आपने लिए फंड की कमी नहीं होगी। कोरबा मेडिकल कॉलेज का सबसे पहला हकदार है।
समापन समारोह शुरू होने के पहले स्थानीय कलाकार ने राज गीत घोषित हो चुके अर्पा के पैरी भी प्रस्तुत किया जिसे अतिथियों ने सराहा।


Body:एक प्रश्न के उत्तर में बाबा ने हसदेव अरण्य आंदोलन के विषय में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गांव कुछ लोग हैं, जो खदान के साथ नहीं जाना चाहते। इनकी संख्या बेहद कम है, लेकिन वहां भी जो भी जनता का फैसला होगा हम वैसा ही निर्णय लेंगे। उचित समाधान करेंगे।

बाबा ने आयुष्मान योजना के विषय में मिल रही शिकायतों का उत्तर देते हुए कहा कि यदि जिले में किसी अस्पताल में कोई गड़बड़ी है, तो व्यक्तिगत तौर पर मुझे बताएं इसमें निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:कहा बाबा का बड़ा दिल
मंच पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बाबा का दिल बड़ा है। वह महाराज हैं। हम उन्हें इसी तरह ट्रीट भी करते रहे हैं।
मंच पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद थे। जिन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा करने के लिए टीएस बाबा का आभार जताया। मंच पर प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद थे। लेकिन उन्होंने ना तो मीडिया से चर्चा की नाही उद्बोधन ही दिया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, कलेक्टर किरण कौशल, एसपी जितेन सिंह मीणा सहित रेलवे के अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।
समापन समारोह कोरबा रेलवे स्टेशन में आयोजित किया गया था। स्थान कम होने की वजह से कार्यक्रम स्थल पर काफी अव्यवस्था रही जिससे लोग परेशान होते रहे।
कार्यक्रम में लाभान्वित मरीजों के साथ ही शिविर में सेवा देने वाले स्वयंसेवकों को भी आमंत्रित किया गया था जिन्हें सम्मानित किया गया।

बाइट, विजुअल संलग्न है।
Last Updated : Nov 4, 2019, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.