कोरबा: दीपिका क्षेत्र से लगे बतारी गांव में मंगलवार को अचानक तेंदुआ गांव में घुस आया. इस दौरान उसने एक ग्रामीण को जख्मी कर दिया है. फिलहाल तेंदुआ इंडस स्कूल की चारदीवारी के बीच जाकर छिप गया है.तेंंदुआ के गांव में घुसने की खबर वन विभाग को दे दी गई है.
ग्रामीण पर तेंदुआ ने किया हमला
सोमवार सुबह तेंदुआ कटघोरा वन परिक्षेत्र के बतारी में पहुंच गया. यहां रघुवीर सिंह गोंड़ के घर के पीछे बाउंड्रीवाल की तरफ डेरा जमा लिया. सुबह 8 बजे के आसपास घर के सदस्य किसी काम के लिए पीछे गए तब उनकी नजर तेंदुआ पर पड़ी. इसके बाद पूरे गांव में यह खबर तेजी से फैली. इस दौरान तेंदुआ ने 67 वर्षीय रघुवीर सिंह गोंड़ पर हमला कर दिया. बुजुर्ग ने भागकर अपनी जान बचाई.
हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास जाने की बनाई योजना
रेस्क्यू करने पर जुटा वन विभाग
बुजुर्ग पर हमले के बाद तेंदुआ एक घर और फिर इंडस स्कूल की चारदीवारी के पास जाकर छिप गया. तेंदुआ की उपस्थिति और इससे संभावित खतरे को लेकर प्रशासन भी हरकत में आया. वन विभाग की टीम को मौके पर नजर रखने को कहा गया. वहीं ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.