ETV Bharat / state

कोरबा ननि के नेता प्रतिपक्ष की सराहनीय पहल, मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर करा रहे उपलब्ध - भाजपा पार्षद और नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल

कोरबा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. आपदा के इस काल में समाजसेवी संस्थाएं और सेवाभावी लोग जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं. कोरबा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल मरीजों को 3 दिन का नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं.

BJP Councilor and Leader of Opposition Hitanand Agarwal
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल
author img

By

Published : May 1, 2021, 6:41 PM IST

कोरबा: जिले में कोरोना की लहर तेजी से अपने पांव पसार रही है. जिले में कोरोना मरीजों की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. ऐसे में कोरबा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल भी कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आए हैं. अग्रवाल गंभीर अवस्था में पहुंचने वाले मरीजों को 3 दिन का नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे मरीज शुरुआती 3 दिनों में अपनी स्थिति संभालने में सक्षम हो. इससे व्यवस्था ठीक तरह से कर सकें.

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल

सभी भाजपा पार्षद जरूरतमंदों को करेंगे चिन्हित

ऑक्सीजन के लिए सभी भाजपा के 30 पार्षद अपने आस-पास के जरूरतमंद मरीजों को तलाशेंगे. परिस्थितियों को देखते हुए समाज के कल्याण के लिए सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क 25 ऑक्सीजन सिलेंडर और 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से सेवा शुरू किया गया है. जिसका भी ऑक्सीजन लेबल 90 से कम को रहा है. उनकी अन्य मेडिकल व्यवस्था होते तक उन्हें 3 दिनों के लिए निशुल्क ऑक्सीजन देंगे. साथ ही सभी पार्षदो के प्रयास से अपने-अपने वार्डों में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर रहे हैं.

दुर्ग के प्रवीण कोरोना के मरीजों को पहुंचा रहे संजीवनी

पहले दिन वार्ड नंबर 10 के राजन को मिली मदद

पहले दिन पार्षद उर्वशी सुजीत राठौर वार्ड- 10 के कहने पर वार्ड के राजन कुमार साहू को उनके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं.

कोरबा: जिले में कोरोना की लहर तेजी से अपने पांव पसार रही है. जिले में कोरोना मरीजों की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. ऐसे में कोरबा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल भी कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आए हैं. अग्रवाल गंभीर अवस्था में पहुंचने वाले मरीजों को 3 दिन का नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे मरीज शुरुआती 3 दिनों में अपनी स्थिति संभालने में सक्षम हो. इससे व्यवस्था ठीक तरह से कर सकें.

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल

सभी भाजपा पार्षद जरूरतमंदों को करेंगे चिन्हित

ऑक्सीजन के लिए सभी भाजपा के 30 पार्षद अपने आस-पास के जरूरतमंद मरीजों को तलाशेंगे. परिस्थितियों को देखते हुए समाज के कल्याण के लिए सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क 25 ऑक्सीजन सिलेंडर और 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से सेवा शुरू किया गया है. जिसका भी ऑक्सीजन लेबल 90 से कम को रहा है. उनकी अन्य मेडिकल व्यवस्था होते तक उन्हें 3 दिनों के लिए निशुल्क ऑक्सीजन देंगे. साथ ही सभी पार्षदो के प्रयास से अपने-अपने वार्डों में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर रहे हैं.

दुर्ग के प्रवीण कोरोना के मरीजों को पहुंचा रहे संजीवनी

पहले दिन वार्ड नंबर 10 के राजन को मिली मदद

पहले दिन पार्षद उर्वशी सुजीत राठौर वार्ड- 10 के कहने पर वार्ड के राजन कुमार साहू को उनके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.