ETV Bharat / state

कोरबा में लखन पटेल संभालेंगे कोतवाली की जिम्मेदारी, अविनाश बने रहेंगे कटघोरा टीआई

एसपी अभिषेक मीणा ने लखन पटेल को कोतवाली थाने के टीआई की जिम्मेदारी दी है. वहीं अविनाश सिंह कटघोरा टीआई बने रहेंगे.

Kotwali police station of korba
कोरबा में लखन पटेल संभालेंगे कोतवाली की जिम्मेदारी
author img

By

Published : May 26, 2021, 5:06 PM IST

कोरबा: कोतवाली टीआई की कुर्सी पर आखिरकार लखन पटेल ने कब्जा जमा लिया है. 2 दिन पहले एसपी ने 6 निरीक्षकों का एक साथ तबादला किया था. कोतवाली टीआई की जिम्मेदारी संभाल रहे वाले दुर्गेश शर्मा को दुर्ग जिले के लिए रिलीव करने के बाद कटघोरा टीआई अविनाश सिंह को कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 26 मई को एक संशोधित आदेश जारी कर एसपी अभिषेक मीणा ने लखन पटेल को कोतवाली थाने में पदस्थापित कर दिया है. अब अविनाश सिंह कटघोरा के ही टीआई बने रहेंगे.

लखन पटेल का उरगा से कटघोरा हुआ था तबादला

2 दिन पहले जारी किए गए आदेश में टीआई लखन पटेल को उरगा थाना से कटघोरा भेजा गया था. जबकि कटघोरा से अविनाश सिंह को कोतवाली टीआई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 26 मई को एक नया आदेश निकाल कर एसपी ने लखन पटेल को शहर के कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप दी है. इसके बाद अब अविनाश कटघोरा में बने रहेंगे, जबकि जिले के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील थाना कोतवाली की बागडोर लखन पटेल के हाथों में होगी.

कोरबा में आधा दर्जन थानेदारों का ट्रांसफर, दुर्गेश रिलीव, अनिल नपे तो चेलक को भी हटाया

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद बंशीलाल महतो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेताओं का निवास है. शहर के लगभग सभी बड़े नेता और प्रतिष्ठित व्यवसायी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही रहते हैं. इसलिए नगर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के स्थानांतरण के बाद से ही नया टीआई कौन होगा? इसे लेकर विभाग में प्रतिस्पर्धा का माहौल था.

दो बार जारी किया गया आदेश

कोतवाली टीआई की कुर्सी के लिए एसपी को भी माथापच्ची करनी पड़ी. कोतवाली की जिम्मेदारी किसे दी जाए इस पर काफी मंथन के बाद 2 दिन पहले आदेश जारी किया गया. जिसमें टीआई अविनाश सिंह को कटघोरा से कोतवाली भेजा गया था. अब किसी कारणवश संशोधित आदेश जारी किया गया है. जिसमें लखन पटेल को कोतवाली थाने की जिम्मेदारी दी गई है.

कोरबा: कोतवाली टीआई की कुर्सी पर आखिरकार लखन पटेल ने कब्जा जमा लिया है. 2 दिन पहले एसपी ने 6 निरीक्षकों का एक साथ तबादला किया था. कोतवाली टीआई की जिम्मेदारी संभाल रहे वाले दुर्गेश शर्मा को दुर्ग जिले के लिए रिलीव करने के बाद कटघोरा टीआई अविनाश सिंह को कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 26 मई को एक संशोधित आदेश जारी कर एसपी अभिषेक मीणा ने लखन पटेल को कोतवाली थाने में पदस्थापित कर दिया है. अब अविनाश सिंह कटघोरा के ही टीआई बने रहेंगे.

लखन पटेल का उरगा से कटघोरा हुआ था तबादला

2 दिन पहले जारी किए गए आदेश में टीआई लखन पटेल को उरगा थाना से कटघोरा भेजा गया था. जबकि कटघोरा से अविनाश सिंह को कोतवाली टीआई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 26 मई को एक नया आदेश निकाल कर एसपी ने लखन पटेल को शहर के कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप दी है. इसके बाद अब अविनाश कटघोरा में बने रहेंगे, जबकि जिले के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील थाना कोतवाली की बागडोर लखन पटेल के हाथों में होगी.

कोरबा में आधा दर्जन थानेदारों का ट्रांसफर, दुर्गेश रिलीव, अनिल नपे तो चेलक को भी हटाया

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद बंशीलाल महतो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेताओं का निवास है. शहर के लगभग सभी बड़े नेता और प्रतिष्ठित व्यवसायी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही रहते हैं. इसलिए नगर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के स्थानांतरण के बाद से ही नया टीआई कौन होगा? इसे लेकर विभाग में प्रतिस्पर्धा का माहौल था.

दो बार जारी किया गया आदेश

कोतवाली टीआई की कुर्सी के लिए एसपी को भी माथापच्ची करनी पड़ी. कोतवाली की जिम्मेदारी किसे दी जाए इस पर काफी मंथन के बाद 2 दिन पहले आदेश जारी किया गया. जिसमें टीआई अविनाश सिंह को कटघोरा से कोतवाली भेजा गया था. अब किसी कारणवश संशोधित आदेश जारी किया गया है. जिसमें लखन पटेल को कोतवाली थाने की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.