कोरबा: कोरबा में फिलहाल एक भी सरकारी लॉ कॉलेज नहीं है. कोरबा जिले में सरकारी लॉ कॉलेज नहीं होने और इसे प्रारंभ करने के लिए पत्र उच्च शिक्षा विभाग (Korba will soon get new government law college)को मिला था. इसी पत्र के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने कोरबा में नया सरकारी लॉ कॉलेज शुरू करने की कवायद शुरु कर दी है. सरकार ने लॉ कॉलेज शुरू करने संबंधी एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी जिले के लीड कॉलेज को सौंपी है. कोरबा में निजी विधि महाविद्यालय फिलहाल कमला नेहरू महाविद्यालय परिसर में संचालित है. korba new law collage
यह भी पढ़ें: नेवी की क्विज प्रतियोगिता: SAGES के बच्चों ने अंतिम 16 में बनाया स्थान, करेंगे विमान वाहक पोत विक्रमादित्य की सैर
सरकारी महाविद्यालय की है जरूरत: शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य आरके सक्सेना ने बताया कि "उच्च शिक्षा विभाग से हमें एक सरकारी लॉ कॉलेज खोलने के लिए तैयारी शुरू करने का पत्र मिला है. हमने प्रस्ताव बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेरा व्यक्तिगत तौर पर भी ऐसा मानना है कि शहर में एक लॉ कॉलेज के साथ ही एक शासकीय कॉलेज की भी जरूरत है.
सीट कम होने से कई छात्रों को नहीं मिलता एडमिशन: शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य आरके सक्सेना ने बताया कि "शहर आकर कॉलेज की पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक होती है. लेकिन सीट कम होने के कारण उन्हें एडमिशन नहीं मिल पाता. नया कॉलेज खुलता है, तो इससे छात्रों को लाभ मिलेगा.
प्रस्ताव तैयार होते ही शासन को भेजेंगे: प्रस्ताव तैयार करते समय हम शुरुआती चरण में कितने छात्रों को लाभ मिलेगा, कॉलेज किस स्थान पर खुलेगा. इस तरह के बिंदुओं के आधार पर प्रस्ताव तैयार करते हैं. जिसमें हमें लगभग महीने भर का समय लग जाता है. जैसे ही प्रस्ताव तैयार होगा. हम इसे शासन को प्रेषित कर देंगे."