कोरबा: जिले में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी (पीओ) की शिकायत की है. ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद पंचायत पोड़ी में जब से कार्यक्रम अधिकारी कर्मवीर आए हैं, उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कलेक्टर और साईओ से जल्द समस्या के निराकरण करने की बात कही है.
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड सबसे बड़ा विकासखंड है. यहां सबसे ज्यादा पंचायत संचालित हैं. पंचायतों में सभी जगह रोजगार सहायक नियुक्त किए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब से जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में मनरेगा शाखा के कार्यक्रम अधिकारी कर्मवीर पदस्थ हुए हैं, तब से रोजगार सहायकों की समस्याएं बढ़ गई हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यक्रम अधिकारी उनसे अभद्र व्यवहार और गलत बर्ताव करत हैं.
ग्रामीणों ने की लिखित शिकायत
ग्रामीणों ने विकासखंड के रोजगार सहायक कार्यक्रम अधिकारी की शिकायतों को लेकर जिला कलेक्टर कोरबा किरण कौशल और जिला पंचायत सीईओ को लिखित में शिकायत की.