ETV Bharat / state

कोरबा पंचायत चुनाव: 12 में से 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, निर्दलियों के हाथ में सत्ता की चाबी

कोरबा पंचायत चुनाव में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिला है. 12 सीटों में से 6 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी ने 3 और गोंगपा ने 1 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. अब 14 फरवरी को तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी.

Korba village government
कोरबा पंचायत चुनाव का फैसला
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 10:05 PM IST

कोरबा: नगर सरकार के बाद अब ग्राम सरकार को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 14 फरवरी को किसकी सरकार बनेगी ये तय हो जाएगा. कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर इसके लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिया है. कोरबा की जिम्मेदारी गुरमुख सिंह होरा को दी गई है.

14 फरवरी को ग्राम सरकार फाइनल

जिला पंचायत कोरबा में तीन चरणों के मतदान के बाद तस्वीर साफ हो चुकी है. कुल 12 सीटों में से 6 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है जबकि भाजपा को तीन सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है.वहीं गोंगपा को एक सीट पर जीत मिली है और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है.

12 में से 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

नगर पालिका निगम की तरह यहां भी किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. 12 सीटों वाले जिला पंचायत कोरबा में बहुमत का आंकड़ा 7 है. लिहाजा 6 सीट जीतने वाली कांग्रेस ग्राम सरकार बनाने के सबसे करीब है. ऐसा माना जा रहा है कि किसी भी एक सदस्य को अपने पाले में लाकर कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम सरकार बनाने में सफल हो सकते हैं.

अध्यक्ष के लिए कमला का नाम सबसे आगे

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए रामपुर विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 3 से चुनाव जीतने वाली कमला राठिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. कमला पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूल सिंह राठिया की बहू हैं. फूल सिंह राठिया ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस से बगावत कर जोगी कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था और 48 हजार वोट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था. तब कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर चली गई थी. इसके बाद हाल ही में फूल सिंह ने घर वापसी की और कांग्रेस ने इन्हीं की बहू को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया, जो अब अध्यक्ष पद की सबसे प्रबल दावेदार हैं.


उपाध्यक्ष के लिए रीना और गणराज सिंह का नाम आगे

ट्रायबल जिला होने की वजह से अध्यक्ष का पद आदिवासी वर्ग के लिए ही आरक्षित होता है लेकिन उपाध्यक्ष पद पर समान वर्ग के दावेदार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो सकते हैं. जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल की पत्नी रीना जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है. इनके अलावा पाली क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले गणराज सिंह कंवर भी उपाध्यक्ष पद की दौड़ में हैं.

दिग्गज हारे चुनाव

जिला पंचायत के चुनाव में इस बार कई दिग्गज प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं. हरदीबाजार क्षेत्र से प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता बोधराम कंवर जिनके पुत्र पुरुषोत्तम कंवर वर्तमान में विधायक हैं, उनकी बहू मीरा रामशरण कंवर चुनाव हार गई हैं. इसी तरह पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन राठौर और अनिता पवन सिंह भी हार गए हैं.


जाने कहां से किसकी हुई जीत

1. कोरबा - अमित कंवर, बीजेपी
2. कोरबा - नीलिमा लहरें, कांग्रेस
3. करतला - कमला राठिया, कांग्रेस
4. करतला - गोदावरी राठोर, कांग्रेस
5. कटघोरा - शिवकला, कांग्रेस
6. कटघोरा - रीना जायसवाल, कांग्रेस
7. पाली - प्रेमचंद पटेल, निर्दलीय
8. पाली - गणराज सिंह कंवर, कांग्रेस
9. पाली - रामेश्वरी जगत, बीजेपी
10. पोड़ी - रामनारायण उरेती, बीजेपी
11. पोड़ी - उर्मिला मरकाम, गोंगोपा
12. पोड़ी - प्रीती कंवर, निर्दलीय

कोरबा: नगर सरकार के बाद अब ग्राम सरकार को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 14 फरवरी को किसकी सरकार बनेगी ये तय हो जाएगा. कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर इसके लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिया है. कोरबा की जिम्मेदारी गुरमुख सिंह होरा को दी गई है.

14 फरवरी को ग्राम सरकार फाइनल

जिला पंचायत कोरबा में तीन चरणों के मतदान के बाद तस्वीर साफ हो चुकी है. कुल 12 सीटों में से 6 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है जबकि भाजपा को तीन सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है.वहीं गोंगपा को एक सीट पर जीत मिली है और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है.

12 में से 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

नगर पालिका निगम की तरह यहां भी किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. 12 सीटों वाले जिला पंचायत कोरबा में बहुमत का आंकड़ा 7 है. लिहाजा 6 सीट जीतने वाली कांग्रेस ग्राम सरकार बनाने के सबसे करीब है. ऐसा माना जा रहा है कि किसी भी एक सदस्य को अपने पाले में लाकर कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम सरकार बनाने में सफल हो सकते हैं.

अध्यक्ष के लिए कमला का नाम सबसे आगे

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए रामपुर विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 3 से चुनाव जीतने वाली कमला राठिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. कमला पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूल सिंह राठिया की बहू हैं. फूल सिंह राठिया ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस से बगावत कर जोगी कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था और 48 हजार वोट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था. तब कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर चली गई थी. इसके बाद हाल ही में फूल सिंह ने घर वापसी की और कांग्रेस ने इन्हीं की बहू को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया, जो अब अध्यक्ष पद की सबसे प्रबल दावेदार हैं.


उपाध्यक्ष के लिए रीना और गणराज सिंह का नाम आगे

ट्रायबल जिला होने की वजह से अध्यक्ष का पद आदिवासी वर्ग के लिए ही आरक्षित होता है लेकिन उपाध्यक्ष पद पर समान वर्ग के दावेदार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो सकते हैं. जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल की पत्नी रीना जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है. इनके अलावा पाली क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले गणराज सिंह कंवर भी उपाध्यक्ष पद की दौड़ में हैं.

दिग्गज हारे चुनाव

जिला पंचायत के चुनाव में इस बार कई दिग्गज प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं. हरदीबाजार क्षेत्र से प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता बोधराम कंवर जिनके पुत्र पुरुषोत्तम कंवर वर्तमान में विधायक हैं, उनकी बहू मीरा रामशरण कंवर चुनाव हार गई हैं. इसी तरह पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन राठौर और अनिता पवन सिंह भी हार गए हैं.


जाने कहां से किसकी हुई जीत

1. कोरबा - अमित कंवर, बीजेपी
2. कोरबा - नीलिमा लहरें, कांग्रेस
3. करतला - कमला राठिया, कांग्रेस
4. करतला - गोदावरी राठोर, कांग्रेस
5. कटघोरा - शिवकला, कांग्रेस
6. कटघोरा - रीना जायसवाल, कांग्रेस
7. पाली - प्रेमचंद पटेल, निर्दलीय
8. पाली - गणराज सिंह कंवर, कांग्रेस
9. पाली - रामेश्वरी जगत, बीजेपी
10. पोड़ी - रामनारायण उरेती, बीजेपी
11. पोड़ी - उर्मिला मरकाम, गोंगोपा
12. पोड़ी - प्रीती कंवर, निर्दलीय

Intro:कोरबा। नगर सरकार के बाद अब बारी है ग्राम सरकार की। जिला पंचायत में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला 14 फरवरी को हो जाएगा। कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर इसके लिये पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिया है। कोरबा की जिम्मेदारी गुरमुख सिंह होरा को दी गयी है।
जिला पंचायत कोरबा में तीनों चरण के मतदान के बाद तस्वीर साफ हो चुकी है। कुल 12 सेटों में से 6 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। जबकि भाजपा को तीन सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है।


Body:वही गोंगपा को एक सीट पर जीत मिली है। 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है। नगर पालिका निगम की तरह यहां भी किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। 12 सीटों वाले जिला पंचायत कोरबा में बहुमत का आंकड़ा 7 है। 6 सीट जीतने वाली कांग्रेस ग्राम सरकार बनाने के सबसे करीब है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी भी एक सदस्य को अपने पाले में कर कांग्रेसी ग्राम सरकार बनाने में सफल हो सकते हैं।

भाजपा में कब्जे में थी जिला पंचायत की सत्ता
जिला पंचायत में पिछले 5 वर्षों के दौरान भाजपा की सत्ता थी। अली क्षेत्र से आने वाले दिवस इंतकाम जिला पंचायत अध्यक्ष दे लेकिन इस जिला पंचायत में अध्यक्ष कैसेट आदिवासी मर्द की महिला के लिए आरक्षित जिस समीकरण बदल गए हैं पूर्व अध्यक्ष ने भी चुनाव नहीं लड़ आता यदि इस बार कांग्रेस जिला पंचायत तुम्हें अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहती है तो यह सत्ता परिवर्तन होगा।


अध्यक्ष के लिए कमला का नाम सबसे आगे
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए रामपुर विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 3 से चुनाव जीतने वाली कमला राठिया का नाम सबसे आगे चल रहा है। कमला पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूल सिंह राठिया की बहू हैं। फुल सिंह राठिया ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस से बगावत कर जोगी कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था, और 48000 वोट प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। तब कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर चली गई थी। इसके बाद हाल ही में फूल सिंह ने घर वापसी की और कांग्रेस ने इन्हीं की बहू को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया जो अब अध्यक्ष पद की सबसे प्रबल दावेदार हैं।

उपाध्यक्ष के लिए रीना और गणराज के नाम
जिला पंचायत में अध्यक्ष के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद उपाध्यक्ष का होता है। ट्रायबल जिला होने के कारण अध्यक्ष का पद आदिवासी वर्ग के लिए ही आरक्षित होता है। लेकिन उपाध्यक्ष पद पर समान वर्ग के विजेता जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो सकते हैं। जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल की पत्नी रीना जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। इनके अलावा पाली क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले गणराज सिंह कंवर भी उपाध्यक्ष पद की दौड़ में हैं।




Conclusion:दिग्गज हारे चुनाव
जिला पंचायत के चुनाव में इस बार कई दिग्गज प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। हरदीबाजार क्षेत्र से प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता बोधराम कंवर जिनके पुत्र पुरुषोत्तम कंवर वर्तमान में विधायक हैं। उनकी बहू मीरा रामशरण कंवर चुनाव हार गयीं हैं। इसी तरह पुर्व जिला पंचायत सदस्य मदन राठौर और अनिता पवन सिंह भी हार गए हैं।

जाने कहां से कौन जीता
क्षेत्र क्रमांक- निर्वाचित सदस्य- पार्टी
1 कोरबा अमित कंवर, भाजपा
2 कोरबा नीलिमा लहरें, कांग्रेस
3 करतला कमला राठिया, कांग्रेस
4 करतला गोदावरी राठोर, कांग्रेस
5 कटघोरा शिवकला, कांग्रेस
6 कटघोरा रीना जायसवाल, कांग्रेस
7 पाली प्रेमचंद पटेल, निर्दलीय
8 पाली गणराज सिंह कंवर, कांग्रेस
9 वाली रामेश्वरी जगत, भाजपा
10 पोड़ी रामनारायण उरेती,भाजपा
11 पोड़ी उर्मिला मरकाम, गोंगोपा
12 पोड़ी प्रीती कंवर, निर्दलीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.