ETV Bharat / state

एक्शन मोड में कोरबा पुलिस, तैयार हो गई है बदमाशों की लिस्ट

कोरबा में उपद्रव मचाने वाले और आपराधिक रिकॉड वाले कुख्यात 100 बदमाशों की सूची सभी थानेदारों को भेजी गई है. निर्देश यह है कि इन सभी पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके.

korba police
एक्सन मोड में कोरबा पुलिस
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 1:26 PM IST

कोरबा: जिला में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने निगरानीशुदा गुंडा-बदमाशों की सूची नए सिरे से तैयार की है. इसके लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामलों में सक्रिय बदमाशों की फाइल खोलकर इसकी समीक्षा की गई है. साथ ही कुछ नए नाम भी जोड़े गए हैं. जिले में शांति भंग कर उपद्रव मचाने वाले और आपराधिक रिकॉड वाले कुख्यात 100 बदमाशों की सूची सभी थानेदारों को भेजी गई है.

एक्शन मोड में कोरबा पुलिस

अपराधिक वारदातों पर नियंत्रण के लिए पुलिस कुछ चिन्हित असामाजिक तत्वों को रडार पर रखी है. इन अपराधियों पर पुलिस हमेशा निगाह रखती है. किसी भी क्षेत्र में जब कोई अपराध घटित होता है तो इन चिन्हित बदमाशों से पूछताछ की जाती है. सीधे तौर पर अपराध से नहीं जुड़े होने के बावजूद भी इनके संरक्षण में कहीं न कहीं अपराध घटित होते हैं.

कानपुर वाली घटना में एक बदमाश ने घेराबंदी कर डीएसपी की हत्या कर दी थी. इसके बाद निगरानीशुदा बदमाशों की खोज खबर मुस्तैदी से रखी जा रही है. जिले की पुलिस भी बेहद मुस्तैद है और नए सिरे से गुंडे बदमाशों की सूची तैयार कर रही है. इस सूची को सभी थाना चौकियों में भेज कर बदमाशों को बारी-बारी से बुलाया भी जा रहा है और उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्हें पुलिसिया अंदाज में समझाया भी जा रहा है.

कोतवाली और कुसमुंडा में सर्वाधिक निगरानीशुदा बदमाश
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सर्वाधिक निगरानीशुदा गुंडे और बदमाश मौजूद हैं. शहर के बीचों-बीच होने के कारण यहां कई तरह की आपराधिक घटनाएं होती हैं. ज्यादातार इन घटनाओं में उन्ही लोगों का हाथ होता है. जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. कोयला खदान क्षेत्र होने के कारण कुसमुंडा थाने में अन्य थानों की तुलना में निगरानीशुदा बदमाशों की संख्या अधिक है. खदान के भीतर चलने वाले काले कारोबार में संलिप्त कई ऐसे निगरानीशुदा बदमाश हैं, जिनपर पुलिस की निगाह रहती है.

किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई ऐसा व्यक्ति जो दो या दो से ज्यादा बार आपराधिक वारदातों में शामिल रहता है, उसका नाम पुलिस रिकॉड में दर्ज हो जाता है और पुलिस उस व्यक्ति पर नजर रखना शुरू कर देती है.

जिला बदर की कार्यवाही के लिए भी बनाया जाता है प्रकरण
किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति क शिकायतें ज्यादा आती है और पुलिस को लगता है कि वह कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकता है, तो फिर उन्हें तड़ीपार करने की कार्रवाई भी की जाती है. इसके लिए पुलिस प्रकरण बनाकर कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करती है. यहां से जिला दंडाधिकारी 6 महीने से लेकर सालों तक किसी उपद्रवी व्यक्ति को जिले और पड़ोसी जिले की सीमाओं की परिधि से बाहर रहने का आदेश पारित करते हैं. इसके बाद संबंधित तड़ीपार पर व्यक्ति जिले या आसपास के जिलों में भी निर्धारित अवधि के लिए प्रवेश नहीं कर सकता. यदि उसने प्रवेश किया तो उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाती है.

यह जिले का सबसे कुख्यात बदमाश

नाम थाना दर्ज मामले
अमीन खानकोतवाली28
अशरफकोतवाली18
दीपक उर्फ चिन्ना पांडेकोतवाली17
दीपक चौधरीकोतवाली16
अमीन मेमनकोतवाली16
हुसैन खानकोतवाली15
गणपत उर्फ राजकुमारसीएसईबी चौकी15
कृष्णा उर्फ नितेश सिंहउरगा15
राजू उर्फ राजकुमार खत्रीउरगा18
छउरा यादवबालको17
किशन दिनकर बालको14
यूसुफ कुरैशीदर्री13
बृजलालबांकीमोंगरा16
इरफानबांकीमोंगरा21
लालबाबूकुसमुंडा26
नूर मोहम्मदकुसमुंडा24
विजय अग्रवालकुसमुंडा20
राजेंद्र पुरीकुसमुंडा16
जीवनदासकुसमुंडा16
नरेश उर्फ विक्की चुटैलबांगो12

कोरबा: जिला में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने निगरानीशुदा गुंडा-बदमाशों की सूची नए सिरे से तैयार की है. इसके लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामलों में सक्रिय बदमाशों की फाइल खोलकर इसकी समीक्षा की गई है. साथ ही कुछ नए नाम भी जोड़े गए हैं. जिले में शांति भंग कर उपद्रव मचाने वाले और आपराधिक रिकॉड वाले कुख्यात 100 बदमाशों की सूची सभी थानेदारों को भेजी गई है.

एक्शन मोड में कोरबा पुलिस

अपराधिक वारदातों पर नियंत्रण के लिए पुलिस कुछ चिन्हित असामाजिक तत्वों को रडार पर रखी है. इन अपराधियों पर पुलिस हमेशा निगाह रखती है. किसी भी क्षेत्र में जब कोई अपराध घटित होता है तो इन चिन्हित बदमाशों से पूछताछ की जाती है. सीधे तौर पर अपराध से नहीं जुड़े होने के बावजूद भी इनके संरक्षण में कहीं न कहीं अपराध घटित होते हैं.

कानपुर वाली घटना में एक बदमाश ने घेराबंदी कर डीएसपी की हत्या कर दी थी. इसके बाद निगरानीशुदा बदमाशों की खोज खबर मुस्तैदी से रखी जा रही है. जिले की पुलिस भी बेहद मुस्तैद है और नए सिरे से गुंडे बदमाशों की सूची तैयार कर रही है. इस सूची को सभी थाना चौकियों में भेज कर बदमाशों को बारी-बारी से बुलाया भी जा रहा है और उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्हें पुलिसिया अंदाज में समझाया भी जा रहा है.

कोतवाली और कुसमुंडा में सर्वाधिक निगरानीशुदा बदमाश
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सर्वाधिक निगरानीशुदा गुंडे और बदमाश मौजूद हैं. शहर के बीचों-बीच होने के कारण यहां कई तरह की आपराधिक घटनाएं होती हैं. ज्यादातार इन घटनाओं में उन्ही लोगों का हाथ होता है. जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. कोयला खदान क्षेत्र होने के कारण कुसमुंडा थाने में अन्य थानों की तुलना में निगरानीशुदा बदमाशों की संख्या अधिक है. खदान के भीतर चलने वाले काले कारोबार में संलिप्त कई ऐसे निगरानीशुदा बदमाश हैं, जिनपर पुलिस की निगाह रहती है.

किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई ऐसा व्यक्ति जो दो या दो से ज्यादा बार आपराधिक वारदातों में शामिल रहता है, उसका नाम पुलिस रिकॉड में दर्ज हो जाता है और पुलिस उस व्यक्ति पर नजर रखना शुरू कर देती है.

जिला बदर की कार्यवाही के लिए भी बनाया जाता है प्रकरण
किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति क शिकायतें ज्यादा आती है और पुलिस को लगता है कि वह कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकता है, तो फिर उन्हें तड़ीपार करने की कार्रवाई भी की जाती है. इसके लिए पुलिस प्रकरण बनाकर कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करती है. यहां से जिला दंडाधिकारी 6 महीने से लेकर सालों तक किसी उपद्रवी व्यक्ति को जिले और पड़ोसी जिले की सीमाओं की परिधि से बाहर रहने का आदेश पारित करते हैं. इसके बाद संबंधित तड़ीपार पर व्यक्ति जिले या आसपास के जिलों में भी निर्धारित अवधि के लिए प्रवेश नहीं कर सकता. यदि उसने प्रवेश किया तो उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाती है.

यह जिले का सबसे कुख्यात बदमाश

नाम थाना दर्ज मामले
अमीन खानकोतवाली28
अशरफकोतवाली18
दीपक उर्फ चिन्ना पांडेकोतवाली17
दीपक चौधरीकोतवाली16
अमीन मेमनकोतवाली16
हुसैन खानकोतवाली15
गणपत उर्फ राजकुमारसीएसईबी चौकी15
कृष्णा उर्फ नितेश सिंहउरगा15
राजू उर्फ राजकुमार खत्रीउरगा18
छउरा यादवबालको17
किशन दिनकर बालको14
यूसुफ कुरैशीदर्री13
बृजलालबांकीमोंगरा16
इरफानबांकीमोंगरा21
लालबाबूकुसमुंडा26
नूर मोहम्मदकुसमुंडा24
विजय अग्रवालकुसमुंडा20
राजेंद्र पुरीकुसमुंडा16
जीवनदासकुसमुंडा16
नरेश उर्फ विक्की चुटैलबांगो12
Last Updated : Aug 12, 2020, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.