कोरबा: जिले के कोयलांचल क्षेत्र के हरदीबाजार पुलिस ने लोगों के घरों से कपड़ा, राशन और घरेलू सामान की चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. सभी 5 आरोपी मुंगेली और बिलासपुर निवासी हैं. जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है. सभी आरोपियों का राज्य भर के कई जिलों में आपराधिक रिकॉर्ड है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कपड़ा, राशन सहित बड़ी मात्रा में घरेलू सामान जब्त किया है.
शिकायत के बाद शुरू की जांच : 7 जनवरी को प्रार्थी मनमोहन राठौर उम्र 23 वर्ष ने चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया. शिकायत करते हुए कहा कि आधी रात अज्ञात चोरों ने उसके दुकान की गोदाम में रखा समान जिसमें स्कूल ड्रेस, गरम कपड़े, रेडिमेड व होजियारी कपड़े, किराना समान, हार्डवेयर का समान को चोरी कर ले गये हैं. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
Bilaspur Crime News: व्यवसायी को नक्सली बनकर लूट की धमकी
सीएसपी सहित पड़ोसी जिला पुलिस की भी मदद : चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि "जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया गया. जिसके बाद आरोपियों की लोकेशन ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली का होना पाया गया. ग्राम चिरौटी में आरोपियों व ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर आरोपियों को बचाने की कोशिश की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में जिला कोरबा सायबर सेल टीम प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर व सायबर सेल की टीम, जिला की विशेष महिला टीम,चौकी हरदीबाजार स्टाफ व थाना सरगांव, थाना पथरिया का बल के साथ ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली में दबिश देकर आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा. "
गिरोह के दो आरोपी अब भी फरार : जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपियों से चोरी गये समान को बरामद कर जब्त भी किया गया है. प्रकरण में आरोपी विजय पात्रे उर्फ पिंटू व अनूप जोशी दोनों निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली से अब भी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष नागर सायबर सेल प्रभारी, सायबर सेल की टीम, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा और चौकी हरदीबाजार की टीम, जिला कोरबा की विशेष महिला टीम, जिला मुंगेली के उप निरीक्षक अमित कौशिक, थाना पथरिया व थाना सरगांव के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
अंतरजिला चोर गिरोह के इन आरोपियों को पकड़ा :
01. रंजीत पात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली
02. शैल कुमार पात्रे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली
03. अमित पात्रे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली
04. रवि कुमार बंजारे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मेड़पार थाना हिर्री जिला बिलासपुर
05. संतोष कुमार डहरिया उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम भैसबोड़ थाना बिल्हा जिला बिलासपुर