ETV Bharat / state

रेप की नाकाम कोशिश के बाद साढ़े तीन साल की बच्ची का किया था मर्डर, आरोपी जांजगीर से गिरफ्तार - आरोपी जांजगीर से गिरफ्तार

कोरबा (Korba) में कुछ दिन पहले साढ़े 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म (rape) के नाकाम प्रयास के बाद आरोपी फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस ने आरोपी को जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) से गिरफ्तार कर लिया है.

accused who killed the girl
आरोपी जांजगीर से गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:42 PM IST

कोरबा: पाली थाने (Pali Police Station) में 2 दिन पहले साढ़े 3 साल के बच्ची की निर्दयता से हत्या हुई थी. इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. बच्ची के ही एक रिश्तेदार ने चॉकलेट का लालच देकर उसे निर्माणाधीन मकान में बुलाया था. जहां दुष्कर्म के नाकाम प्रयास के बाद उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोपी को जांजगीर चांपा से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी जांजगीर से गिरफ्तार

ये था पूरा मामला

पाली थाना अंतर्गत रहने वाले शख्स के साढ़े तीन साल की पुत्री का शव निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ था. बच्ची एक दिन पहले से घर से लापता थी. उसी दिन से पड़ोसी और बच्ची के परिजन घर से फरार होने की स्थिति में पुलिस की शक की सुई उसके उपर रुकी. पुलिस संदेही की तलाश कर रही थी.

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि गला दबाकर बच्ची की हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस ने संदेही की तलाश शुरू की. इस दौरान ये पता चला कि 25 अक्टूबर को आरोपी ग्राम उड़ता में देखा गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान आरोपी को जांजगीर चांपा के ग्राम कांड्रा से गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने दिया 5 हजार का इनाम

2 दिन के अंदर साढ़े 3 वर्ष की बच्ची की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई और आरोपी को गिरफ्तार करने से एसपी ने खुशी जताई है. एसपी भोजराम पटेल ने इस मामले में पाली थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के लिए 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. एसपी ने आगे कहा है कि इस मामले में हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं.

कोरबा: पाली थाने (Pali Police Station) में 2 दिन पहले साढ़े 3 साल के बच्ची की निर्दयता से हत्या हुई थी. इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. बच्ची के ही एक रिश्तेदार ने चॉकलेट का लालच देकर उसे निर्माणाधीन मकान में बुलाया था. जहां दुष्कर्म के नाकाम प्रयास के बाद उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोपी को जांजगीर चांपा से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी जांजगीर से गिरफ्तार

ये था पूरा मामला

पाली थाना अंतर्गत रहने वाले शख्स के साढ़े तीन साल की पुत्री का शव निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ था. बच्ची एक दिन पहले से घर से लापता थी. उसी दिन से पड़ोसी और बच्ची के परिजन घर से फरार होने की स्थिति में पुलिस की शक की सुई उसके उपर रुकी. पुलिस संदेही की तलाश कर रही थी.

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि गला दबाकर बच्ची की हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस ने संदेही की तलाश शुरू की. इस दौरान ये पता चला कि 25 अक्टूबर को आरोपी ग्राम उड़ता में देखा गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान आरोपी को जांजगीर चांपा के ग्राम कांड्रा से गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने दिया 5 हजार का इनाम

2 दिन के अंदर साढ़े 3 वर्ष की बच्ची की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई और आरोपी को गिरफ्तार करने से एसपी ने खुशी जताई है. एसपी भोजराम पटेल ने इस मामले में पाली थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के लिए 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. एसपी ने आगे कहा है कि इस मामले में हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.