कोरबा: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता सिर्फ कांग्रेस पर विश्वास करती है. लिहाजा आने वाले चुनावों में कांग्रेस जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी.
भाजपा पर शैलजा का हमला: कुमारी शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के 15 साल के कुशासन को देख लिया है. इसलिए वे नहीं चाहते कि दोबारा भाजपा वापस आए. साल 2018 में भाजपा का जो हाल हुआ, वहीं हाल इस बार के चुनाव में भी होगा.
भाजपा के पास ना नेता ना कार्यकर्ता: शैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले पौने 5 साल में भी कुछ नहीं कर पाई. इनके पास ना ही कोई बड़ा नेता है ना ही कोई कार्यकर्ता है. सिर्फ झूठ और बरगलाकर लोगों से वोट पाना चाह रही है. कभी धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, कभी कुछ और मुद्दा उठाते हैं. लेकिन जनता इन्हें अच्छे से पहचान चुकी है. ये कोई भी फॉर्मूला अपनाएं, लेकिन इसका फायदा नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ के लोगों का मन है. ये अपने गौरव को बरकरार रखेंगे, फिर से यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी- कुमारी शैलजा, प्रभारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस
जल्द आएगी कांग्रेस की पहली सूची: पीसीसी चीफ पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को टिकट देगी. इसी को दोहराते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सिफारिश से किसी को टिकट नहीं मिलेगा. सर्वे के आधार पर ही विनिंग कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा.