कोरबा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. सभी राजनीतिक दलों ने सभी सीटों के लिए अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. कांग्रेस ने भारी विरोध के बावजूद कटघोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम कंवर को दोबारा टिकट दिया है. जबकि भाजपा ने नए चेहरे प्रेमचंद पटेल को मैदान में उतारा है. जिनकी छवि बेहद सीधे-साधे और सरल व्यक्ति की है. प्रेमचंद वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं.
2018 में जेसीसीजे को मिले थे 30 हजार से ज्यादा वोट: अमित जोगी, कोरबा जिले के कटघोरा या मनेन्द्रगढ़ सीट से चुनावी लड़ने की तैयारी में थे. लेकिन जिले के नेताओं और संगठन स्तर पर मंथन के बाद वे कटघोरा से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. कटघोरा एक सामान्य सीट है. 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को 30 हजार 509 वोट मिले थे. भले ही जेसीसीजे यहां तीसरे नम्बर पर थी, लेकिन पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी. कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर ने 59 हजार 227 वोट प्राप्त कर चुनाव जीता था. जबकि भाजपा उम्मीदवार लखनलाल देवांगन को महज 47 हजार 716 वोट के साथ हार का सामना करना पड़ा था.
पिछले 1 महीने से संगठन है सक्रिय: जानकारी के अनुसार, पिछले चुनाव में जेसीसीजे को मिले 30 हजार वोटों को ध्यान में रखते हुए अमित जोगी यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. पार्टी के कोर कमेटी सदस्य पवन अग्रवाल की अगुवाई में टीम कटघोरा के मतदाताओं की नब्ज टटोल रही है. बूथ और सेक्टर स्तर पर संगठन की तैयारी है. अब तक जनता कांग्रेस ने जितने प्रत्याशियों की सूची जारी की है, उसमें अमित जोगी और उनके परिवार से किसी भी सदस्य का नाम शामिल नहीं है.
जोगी परिवार के दो सदस्य ही लड़ेंगे चुनाव: अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र का मामला फिलहाल हाई कोर्ट में लंबित है. जिसके कारण अमित जोगी, उनकी पत्नी ऋचा जोगी और मां रेणु जोगी तीनों सामान्य सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं. इनमें से कोई दो ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. चुनाव लड़ने वाले वह दो सदस्य कौन होंगे? इस पर भी पार्टी मंथन कर रही है. उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. रेणु जोगी का कोटा से चुनाव लड़ना लगभग तय है. देखना होगा कि अमित का नाम कटघोरा विधानसभा से कब तक फाइनल होता है.
पुरुषोत्तम की बढ़ सकती है मुश्किलें: कटघोरा विधानसभा सीट कोयलांचल क्षेत्र है. जहां देश की सबसे बड़ी तीन खदानें संचालित हैं. कोयला और डीजल चोरी के लिए भी यह इलाका सुर्खियों में रहता है. जिसे लेकर पुरुषोत्तम की रहस्यमयी खामोशी पर भी सवाल उठाते रहे हैं. ऐसे कई फैक्टर हैं, जिसे लेकर पुरुषोत्तम का क्षेत्र में विरोध था. सामान्य सीट होने के बाद भी आदिवासी उम्मीदवार को टिकट देने की बात पर कार्यकर्ता नाराज थे. पहले पुरुषोत्तम के पिता बोधराम कंवर भी यहां छह बार विधायक रहे हैं. जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके अजय जायसवाल कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. जो कटघोरा से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन उन्हें टिकट मिला नहीं. अब वह पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. बीजेपी ने भी नया चेहरा उतरा है. अब इस विधानसभा क्षेत्र में अमित जोगी की भी एंट्री हो रही है. ऐसे में सिटिंग एमएलए पुरुषोत्तम कंवर की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही है.
जल्द ही स्पष्ट होगी स्थिति: कोरबा निवासी पार्टी के कोर कमेटी सदस्य पवन अग्रवाल का कहना है कि इस विषय में जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. अमित जोगी के कटघोरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है. हम सर्वे कर रहे हैं. बूथ स्तर पर काफी मेहनत की गई है. यहां पार्टी का जनाधार है. जल्द ही इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया जाएगा. उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिनों के भीतर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी.