कोरबा: हाई कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद डीजे संचालकों पर कोरबा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच डीजे संचालकों ने पुलिस पर टारगेट पूरा करने के लिए जबरन डीजे को जब्त करने और थाने बुलाने का आरोप लगाया है. इस बात को लेकर डीजे संचालकों में गुस्सा है. सभी डीजे संचालकों ने बैठक कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है. जबकि पुलिस का कहना है कि वह नियमों का उल्लंघन करते हुए लिमिट से अधिक आवाज में डीजे बजाने वाालों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
डीजे संचालकों का पुलिस पर गंभीर आरोप: दर्री थाना क्षेत्र में अशोक यादव डीजे और साउंड सिस्टम का संचालन करते हैं. अशोक ने बताया कि, उन्हें थाने से फोन आया था. मुझसे टीआई ने पूछा कि डीजे का संचालन किस तरह करते हो. मैंने इसका जवाब दिया, फिर उन्होंने कहा कि 2-4 डीजे वालों को लेकर थाने पहुंच जाओ. गाड़ी किराए पर ले लो और उसमें डीजे लोड कर थाने ले आओ. उसे जब्त करना है, सहयोग करो. मैंने पूछा कि डीजे बजाते हुए जब्त करने का आदेश है या फिर घर से भी जब्त किया जा रहा है. जिस पर उन्होंने दोनों तरह की कार्रवाई करने के आदेश की बात कही.
"हमने इसका विरोध किया, हम थाने नहीं गए. तब भी पुलिस द्वारा लगातार हमें फोन करके घर से डीजे ले जाकर थाने में जब्त करवाने का दबाव बनाया जा रहा है. जबकि हमने डीजे का संचालन बंद कर दिया है. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है, इसका विरोध करने के लिए ही हम आज यहां एकत्र हुए हैं." - अशोक यादव, डीजे संचालक
"यदि नियमों का उल्लंघन किया, तब कार्रवाई उचित": जिला साउंड एंड लाइट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी का कहना है, "हमने हमेशा ही प्रशासन का सहयोग किया है. यदि कहीं पर भी नियम विरुद्ध तरीके से डीजे का संचालन किया जा रहा है, बिना अनुमति के बजाया जा रहा है. तब पुलिस कार्रवाई कर सकती है, हम पूरा सहयोग करेंगे. लेकिन इस तरह घर से बुलाकर डीजे थाने में जब्त करवाने का दबाव बनाना उचित नहीं है. हम इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे, हम इस तरह की कार्रवाई का लगातार विरोध करेंगे."
"नियमों के अनुसार कर रहे हैं कार्रवाई": इस विषय में सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवीन पटेल ने डीजे संचालकों पर नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने दावा किया कि जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, केवल उन पर कार्रवाई हो रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नियम विरुद्ध डीजे का संचालन करने वालों पर कार्रवाई की बात पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.