ETV Bharat / state

DJ Operator Protest In Korba: कोरबा के डीजे वाले बाबू परेशान, खाकी पर लगाए गंभीर आरोप ! - Bilaspur High court

DJ Operator Protest In Korba गणेश विसर्जन के दौरान निकली झांकियों में तेज आवाज में डीजे बजाने पर हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया था. हाईकोर्ट ने पुलिस को ऐसे सभी डीजे संचालकों पर कार्रवाई करने कहा था, जिन्होंने लिमिट से अधिक आवाज में गाने बजाएं हैं. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन लगातार डीजे संचालकों पर कार्रवाई कर रही है. जिसका विरोध डीजे संचालकों ने किया है. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. Korba News

DJ Operator Protest In Korba
डीजे संचालकों को परेशान करने का आरोप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2023, 9:49 PM IST

डीजे संचालकों को परेशान करने का आरोप

कोरबा: हाई कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद डीजे संचालकों पर कोरबा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच डीजे संचालकों ने पुलिस पर टारगेट पूरा करने के लिए जबरन डीजे को जब्त करने और थाने बुलाने का आरोप लगाया है. इस बात को लेकर डीजे संचालकों में गुस्सा है. सभी डीजे संचालकों ने बैठक कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है. जबकि पुलिस का कहना है कि वह नियमों का उल्लंघन करते हुए लिमिट से अधिक आवाज में डीजे बजाने वाालों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

डीजे संचालकों का पुलिस पर गंभीर आरोप: दर्री थाना क्षेत्र में अशोक यादव डीजे और साउंड सिस्टम का संचालन करते हैं. अशोक ने बताया कि, उन्हें थाने से फोन आया था. मुझसे टीआई ने पूछा कि डीजे का संचालन किस तरह करते हो. मैंने इसका जवाब दिया, फिर उन्होंने कहा कि 2-4 डीजे वालों को लेकर थाने पहुंच जाओ. गाड़ी किराए पर ले लो और उसमें डीजे लोड कर थाने ले आओ. उसे जब्त करना है, सहयोग करो. मैंने पूछा कि डीजे बजाते हुए जब्त करने का आदेश है या फिर घर से भी जब्त किया जा रहा है. जिस पर उन्होंने दोनों तरह की कार्रवाई करने के आदेश की बात कही.

"हमने इसका विरोध किया, हम थाने नहीं गए. तब भी पुलिस द्वारा लगातार हमें फोन करके घर से डीजे ले जाकर थाने में जब्त करवाने का दबाव बनाया जा रहा है. जबकि हमने डीजे का संचालन बंद कर दिया है. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है, इसका विरोध करने के लिए ही हम आज यहां एकत्र हुए हैं." - अशोक यादव, डीजे संचालक

Action Against DJ In Korba: बिलासपुर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कोरबा में डीजे वाले बाबू पर हुई कार्रवाई
Bilaspur Police Action Against DJ Operators: हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद डीजे वाले बाबू पर कार्रवाई, तेज आवाज वाले डीजे पर पुलिस ने किए जब्त
High Court Angry On Noise Pollution :हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कान फोड़ू डीजे साउंड को रोकने क्या किया, प्रदेश में प्रयासों को लेकर मांगा शपथपत्र

"यदि नियमों का उल्लंघन किया, तब कार्रवाई उचित": जिला साउंड एंड लाइट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी का कहना है, "हमने हमेशा ही प्रशासन का सहयोग किया है. यदि कहीं पर भी नियम विरुद्ध तरीके से डीजे का संचालन किया जा रहा है, बिना अनुमति के बजाया जा रहा है. तब पुलिस कार्रवाई कर सकती है, हम पूरा सहयोग करेंगे. लेकिन इस तरह घर से बुलाकर डीजे थाने में जब्त करवाने का दबाव बनाना उचित नहीं है. हम इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे, हम इस तरह की कार्रवाई का लगातार विरोध करेंगे."

"नियमों के अनुसार कर रहे हैं कार्रवाई": इस विषय में सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवीन पटेल ने डीजे संचालकों पर नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने दावा किया कि जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, केवल उन पर कार्रवाई हो रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नियम विरुद्ध डीजे का संचालन करने वालों पर कार्रवाई की बात पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.

डीजे संचालकों को परेशान करने का आरोप

कोरबा: हाई कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद डीजे संचालकों पर कोरबा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच डीजे संचालकों ने पुलिस पर टारगेट पूरा करने के लिए जबरन डीजे को जब्त करने और थाने बुलाने का आरोप लगाया है. इस बात को लेकर डीजे संचालकों में गुस्सा है. सभी डीजे संचालकों ने बैठक कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है. जबकि पुलिस का कहना है कि वह नियमों का उल्लंघन करते हुए लिमिट से अधिक आवाज में डीजे बजाने वाालों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

डीजे संचालकों का पुलिस पर गंभीर आरोप: दर्री थाना क्षेत्र में अशोक यादव डीजे और साउंड सिस्टम का संचालन करते हैं. अशोक ने बताया कि, उन्हें थाने से फोन आया था. मुझसे टीआई ने पूछा कि डीजे का संचालन किस तरह करते हो. मैंने इसका जवाब दिया, फिर उन्होंने कहा कि 2-4 डीजे वालों को लेकर थाने पहुंच जाओ. गाड़ी किराए पर ले लो और उसमें डीजे लोड कर थाने ले आओ. उसे जब्त करना है, सहयोग करो. मैंने पूछा कि डीजे बजाते हुए जब्त करने का आदेश है या फिर घर से भी जब्त किया जा रहा है. जिस पर उन्होंने दोनों तरह की कार्रवाई करने के आदेश की बात कही.

"हमने इसका विरोध किया, हम थाने नहीं गए. तब भी पुलिस द्वारा लगातार हमें फोन करके घर से डीजे ले जाकर थाने में जब्त करवाने का दबाव बनाया जा रहा है. जबकि हमने डीजे का संचालन बंद कर दिया है. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है, इसका विरोध करने के लिए ही हम आज यहां एकत्र हुए हैं." - अशोक यादव, डीजे संचालक

Action Against DJ In Korba: बिलासपुर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कोरबा में डीजे वाले बाबू पर हुई कार्रवाई
Bilaspur Police Action Against DJ Operators: हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद डीजे वाले बाबू पर कार्रवाई, तेज आवाज वाले डीजे पर पुलिस ने किए जब्त
High Court Angry On Noise Pollution :हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कान फोड़ू डीजे साउंड को रोकने क्या किया, प्रदेश में प्रयासों को लेकर मांगा शपथपत्र

"यदि नियमों का उल्लंघन किया, तब कार्रवाई उचित": जिला साउंड एंड लाइट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी का कहना है, "हमने हमेशा ही प्रशासन का सहयोग किया है. यदि कहीं पर भी नियम विरुद्ध तरीके से डीजे का संचालन किया जा रहा है, बिना अनुमति के बजाया जा रहा है. तब पुलिस कार्रवाई कर सकती है, हम पूरा सहयोग करेंगे. लेकिन इस तरह घर से बुलाकर डीजे थाने में जब्त करवाने का दबाव बनाना उचित नहीं है. हम इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे, हम इस तरह की कार्रवाई का लगातार विरोध करेंगे."

"नियमों के अनुसार कर रहे हैं कार्रवाई": इस विषय में सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवीन पटेल ने डीजे संचालकों पर नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने दावा किया कि जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, केवल उन पर कार्रवाई हो रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नियम विरुद्ध डीजे का संचालन करने वालों पर कार्रवाई की बात पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.