कोरबा: घंटाघर ओपन थिएटर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कोरबा के सबसे ज्यादा क्षमता वाले पावर प्लांट का शिलान्यास किया. 1320 मेगावाट क्षमता वाले सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट को 12 हजार 915 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा. ऊर्जा विभाग का भी प्रभार संभाल रहे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस पावर प्लांट के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा तंज किया. स्पीकर चरणदास महंत की मौजूदगी में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की तारीफ भी की.
-
छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा दिन!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने हेतु कोरबा जिले में 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन, कोरबा का आज शिलान्यास किया।
यहां पर 660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित होंगी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी… pic.twitter.com/vbt2NBTEtS
">छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा दिन!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 29, 2023
छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने हेतु कोरबा जिले में 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन, कोरबा का आज शिलान्यास किया।
यहां पर 660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित होंगी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी… pic.twitter.com/vbt2NBTEtSछत्तीसगढ़ के लिए बड़ा दिन!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 29, 2023
छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने हेतु कोरबा जिले में 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन, कोरबा का आज शिलान्यास किया।
यहां पर 660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित होंगी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी… pic.twitter.com/vbt2NBTEtS
छत्तीसगढ़ के मुकाबले मणिपुर को बताया छोटा: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के मुकाबले मणिपुर को छोटा राज्य बताया. मणिपुर में बीते कई महीनों से जारी हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज किया. वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे विकास के कामों को गिनाते हुए सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की. इसके अलावा 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन की खूबियां बताई. इससे प्रदूषण कम होने और छत्तीसगढ़ की ऊर्जा जरूरतें पूरी होने का दावा किया.
इतना बड़ा काम छत्तीसगढ़ में भूपेश भाई की कप्तानी में ऊर्जा विभाग द्वारा हो रहा है. दूसरी ओर देश में बहुत ही संवेदनशील और तुलनात्मक रूप से बहुत छोटा सा राज्य मणिपुर इनसे संभल नहीं रहा. आप समझ रहे हैं न. दिल्ली वाले मणिपुर को नहीं संभाल पा रहे हैं. भूपेश भाई की कप्तानी में छत्तीसगढ़ में जनप्रतिनिधि, शासन और प्रशासन की टीम लगातार छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाती जा रही है. इसका एक बड़ा उदाहरण प्रदेश के उर्जाधानी में प्रस्तुत हो रहा है. -टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
कोयले से बनने वाली ऊर्जा पर लगाएंगे रोक: सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन की तकनीकी जानकारी देने के साथ ही डिप्टी सीएम ने पूरी दुनिया में कोयले के विकल्प की तलाश होने की बात कही. बताया विकसित देश कोयला आधारित ऊर्जा को त्यागना चाहते हैं, ताकि इसके उत्खनन से पर्यावरण को नुकसान न हो. सिंहदेव ने आने वाले समय में कोयला आधारित पावर प्लांट स्थापित न करने का संकल्प लिया और सौर ऊर्जा पर आधारित बिजली बनाने की दिशा में निर्णय लेने की बात कही.