कोरबा: भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा गुरुवार को कोरबा पहुंची. कोरबा के पसान क्षेत्र से भाजपा की परिवर्तन यात्रा ने कोरबा में एंट्री की. इस दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन किया गया. बीजेपी के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी कोरबा पहुंचे हुए थे. देर शाम टीपी नगर स्थित एक होटल में बृजेश पाठक प्रेस वार्ता को संबोधित कर इस कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
बृजेश पाठक ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बताया: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, "छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, जो अधूरा है. हमने उत्तर प्रदेश में में 46 लाख परिवारों को फ्री में पक्का मकान बनाकर दिया है. लेकिन यहां 16 लाख परिवार को पीएम आवास के मकान से वंचित कर दिया गया. छत्तीसगढ़ में दंगे हो रहे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है. जैसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के पहले दंगे होते थे. पहले अधिकारी, कर्मचारी, सामान्य जनता अपराधियों के डर से सड़क पर निकल नहीं पाते थे. आज उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से कानून का राज स्थापित हुआ है.
"छत्तीसगढ़ की परिवर्तन यात्रा से सब जुड़ रहे हैं. जिस तरह से सभी जाति, धर्म, नौजवान युवा और किसान सम्मिलित हो रहे हैं. उससे मैं दावे से कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है. हम छत्तीसगढ़ की जनता को कहना चाहते हैं, कि सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ में गरीबों का विकास करना चाहते हैं. हम खेतीहर किसानों को पट्टा देंगे, गरीबों का विकास करेंगे." - बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
"अटल जी के सपने को भूपेश सरकार ने ध्वस्त किया": उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने जिस छत्तीसगढ़ राज्य का सपना देखा था. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जो रूप रेखा खींची थी, उसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने ध्वस्त करने का काम किया है. छत्तीसगढ़ में सड़कों का नेटवर्क ध्वस्त है, इंफ्रास्ट्रक्चर को तोड़ कर रख दिया है. चाहे छत्तीसगढ़ की सड़कें हो, चाहे सामान्य जनजीवन, सब ध्वस्त है. गरीब और आदिवासियों की प्रदेश में कोई सुनने वाला नहीं है. छत्तीसगढ़ में लगातार घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. पीएम मोदी ने जो जनकल्याणकारी योजना छत्तीसगढ़ भेजी थी, उस पर कोई काम नहीं हुआ. पीएम आवास के तहत गरीबों के आवास नहीं बने. आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है. यह सब भूपेश सरकार की अकर्मण्यता की वजह से हुआ है."
सीएम चेहरा को लेकर दिया बड़ा बयान: विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा और जीतने वाली सीटों की संख्या के सवाल पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, "समय आने पर हम आपको सीएम का चेहरा बता देंगे और कितनी सीट जीतेंगे, यह भी समय आने पर पता चलेगा. फिलहाल हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांगेंगे. उनकी जो जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसे लेकर जनता के बीच लेकर जाएंगे. छत्तीसगढ़ के सभी आदिवासी भाई-बहनों से हम यह अपील करना चाहते हैं कि वह एकजुट होकर मतदान करें. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाएं."
संकल्प पत्र के माध्यम से फिर वापस आएंगे: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संकल्प पत्र के जरिये सत्ता में वापसी का दावा किया है. उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र में लोगों की समस्याओं को शामिल करने की बात कही है. इसके लिए बीजेपी की एक विशेष कमेटी भी बनी हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा जनता की एक-एक समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाएगी. छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन स्तर को उठाने के लिए काम करने की बात यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कही.