कोरबा: कुसमुंडा खदान से सीएसईबी के पावर प्लांट को कन्वेयर बेल्ट के जरिए कोयला सप्लाई किया जाता है. कुसमुंडा खदान के भीतर बरमपुर गांव निवासी अशोक यादव काम कर रहा था. तभी वह कन्वेयर बेल्ट को आगे की ओर सरकाने वाले रोलर की चपेट में आ गया. उसके शरीर का आधा हिस्सा रोलर के बीच फंस गया. मजदूर के फंसे होने की जानकारी जैसे ही अन्य मजदूरों को मिली, सभी मौके पर जमा हो गए. अन्य मजदूरों ने तत्काल गैस कटर के माध्यम से मशीन को काटकर अशोक को किसी तरह वहां से बाहर निकाला.
घायल मजदूर का इलाज जारी: घायल मजदूर अशोक यादव ठेका कर्मी बताया जा रहा है. जिसे गंभीर हालत में कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. मजदूर की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. कन्वेयर बेल्ट में कोयला रखा होता है. जोकि बेल्ट के नीचे लगे रोलर के माध्यम से आगे के सरकता है. इसे संचालित करने के लिए मजदूरों की आवश्यकता होती है. घायल मजदूर अशोक यहीं काम कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Fire in Korba: कोरबा में इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग
एसईसीएल ने हादसे पर लिया संज्ञान: एसईसीएल द्वारा अक्सर खदान के भीतर उच्च सुरक्षा मानकों के पालन करने का दावा किया जाता है. बावजूद इसके खदान के भीतर हाल फिलहाल में ही कई गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं. इस संबंध में एसईसीएल के पीआरओ सनीष चंद्र से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, घायल मजदूर ठेका कंपनी का कर्मचारी है, उसकी पूरी जवाबदारी ठे का कंपनी की है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने संज्ञान लिया है और घायल को जरूरी मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.