ETV Bharat / state

विकास कार्यो में देरी पर अधिकारियों को मेयर की फटकार, तेजी लाने के निर्देश - सड़कों की मरम्मत

मेयर राजकिशोर प्रसाद ने शहर में चल रहे निर्माणकार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मेयर ने काम में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Korba Mayor Rajkishore Prasad holds meeting
महापौर ने ली बैठक
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:34 PM IST

कोरबा: महापौर राजकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को आयुक्त एस. जयवर्धन की उपस्थिति में जोनल कमिश्नरों की बैठक ली. बैठक में निगम के विकास और निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई. बैठक में महपौर ने धीमी कार्य प्रगति पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने विधायक मद, सांसद मद, महापौर मद, पार्षद और एल्डरमैन मद सहित अन्य मदों के कार्यो के टेंडर का निपटारा करने के लिए एक हफ्ते की समयसीमा भी तय कर दी है.

निर्माणकार्यों की वार्डवार समीक्षा

बैठक के दौरान महापौर ने निगम के प्रस्तावित, प्रक्रियाधीन, प्रगतिरत और वर्तमान में पूरे हो चुके विकास और निर्माण कार्यों की जोन और वार्डवार समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न मदों से संबंधित विकास और निर्माण कार्याें की वर्तमान कार्यप्रगति की जानकारी ली. मेयर ने जोनल कमिश्नर को काम में तेजी लाने, पूरी गुणवत्ता के साथ काम करने करने और समयसीमा में काम को पूरा करने के कड़े निर्देश दिए.

बिना कागजात के शहर में दौड़ा रहा था बाइक, हिरासत में युवक

काम पर सुपरविजन रखने के निर्देश

मेयर ने प्रगतिरत निर्माण कार्यों का उचित सुपरविजन सुनिश्चित करने और काम होने के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. महापौर ने निगम क्षेत्र की मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत कार्याे को प्राथमिकता के साथ कराए जाने के साथ ही, वार्ड और बस्तियों में प्रस्तावित सड़कों के निर्माण संबंधी कार्यो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए. उन्होंने जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जोन के सारे ऐसे निर्माण कार्य जो प्रगति पर है, उसकी जानकारी हर महीने निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

मेयर ने अधिकारियों को सड़कों, चौक-चैराहों पर लगाई गई स्ट्रीट लाईट की लगातार मॉनिटरिंग करने के साथ स्ट्रीट लाईटों के बंद होने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने पानी, बिजली, सड़क रोशनी, सहित अन्य नागरिक सेवाओं और सुविधाओं से जुडे़ कार्यो में शिकायतें मिलने पर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सुधारने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ग्यास अहमद, कार्यपालन अभियंता एमके वर्मा, एके शर्मा, आरके माहेश्वरी, आरके चैबे, एमएन सरकार, भूषण उरांव, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कोरबा: महापौर राजकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को आयुक्त एस. जयवर्धन की उपस्थिति में जोनल कमिश्नरों की बैठक ली. बैठक में निगम के विकास और निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई. बैठक में महपौर ने धीमी कार्य प्रगति पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने विधायक मद, सांसद मद, महापौर मद, पार्षद और एल्डरमैन मद सहित अन्य मदों के कार्यो के टेंडर का निपटारा करने के लिए एक हफ्ते की समयसीमा भी तय कर दी है.

निर्माणकार्यों की वार्डवार समीक्षा

बैठक के दौरान महापौर ने निगम के प्रस्तावित, प्रक्रियाधीन, प्रगतिरत और वर्तमान में पूरे हो चुके विकास और निर्माण कार्यों की जोन और वार्डवार समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न मदों से संबंधित विकास और निर्माण कार्याें की वर्तमान कार्यप्रगति की जानकारी ली. मेयर ने जोनल कमिश्नर को काम में तेजी लाने, पूरी गुणवत्ता के साथ काम करने करने और समयसीमा में काम को पूरा करने के कड़े निर्देश दिए.

बिना कागजात के शहर में दौड़ा रहा था बाइक, हिरासत में युवक

काम पर सुपरविजन रखने के निर्देश

मेयर ने प्रगतिरत निर्माण कार्यों का उचित सुपरविजन सुनिश्चित करने और काम होने के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. महापौर ने निगम क्षेत्र की मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत कार्याे को प्राथमिकता के साथ कराए जाने के साथ ही, वार्ड और बस्तियों में प्रस्तावित सड़कों के निर्माण संबंधी कार्यो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए. उन्होंने जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जोन के सारे ऐसे निर्माण कार्य जो प्रगति पर है, उसकी जानकारी हर महीने निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

मेयर ने अधिकारियों को सड़कों, चौक-चैराहों पर लगाई गई स्ट्रीट लाईट की लगातार मॉनिटरिंग करने के साथ स्ट्रीट लाईटों के बंद होने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने पानी, बिजली, सड़क रोशनी, सहित अन्य नागरिक सेवाओं और सुविधाओं से जुडे़ कार्यो में शिकायतें मिलने पर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सुधारने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ग्यास अहमद, कार्यपालन अभियंता एमके वर्मा, एके शर्मा, आरके माहेश्वरी, आरके चैबे, एमएन सरकार, भूषण उरांव, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.