कोरबा : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में जिले के बांकीमोंगरा के किसानों ने मशाल जुलूस निकालकर आंदोलन का समर्थन किया है. इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए. किसानों ने केंद्र सरकार के तीनों किसान कानूनों को वापस लेने की मांग की है. किसान कल्याण समिति, छत्तीसगढ़ किसान सभा व छत्तीसगढ़ किसान संगठन के संयुक्त पहल पर बांकी मोंगरा में करीब 1 किलोमीटर लंबी मशाल जुलूस निकालकर किसानों के समर्थन में आवाज बुलुंद की.
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए अपनी एकजुटता व्यक्त की. छत्तीसगढ़ किसान सभा के सुखरंजन नंदी, ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान संघर्ष समिति के गजेन्द्र तंवर, छत्तीसगढ़ किसान संगठन के बीएल नेताम ने अपनी बात रखी. किसान नेताओं ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते हुये कहा कि कॉर्पोरेट घरानों के हित में मोदी सरकार ने यह तीनों कानूनों को लाया हैं. यह कानून किसानों के हितों में नहीं हैं. यह सभी कानून देश के किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर देगा.
पढ़ें : बिलासपुर का राउत नाचा महोत्सव, जानिए क्यों है ऐतिहासिक
समर्थन मूल्य पर रार
किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में सरकारी खरीदी को समाप्त कर देने से अब किसान अपने अनाज को बेचने के लिए पूरी तरह व्यापारियों और बड़े कार्पोरेट घरानों के रहमों करमों पर निर्भर शील हो जायेंगे. किसान अपनी उपज का वाजिब दाम से भी वंचित हो जायेंगे.