ETV Bharat / state

बांस कटाई मामला: DFO ने दिए जांच के आदेश, रेंजर का फोन बंद, बीट गार्ड ने साधी चुप्पी

कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा वनपरिक्षेत्र में बांस की कटाई को लेकर बीट गार्ड और अधिकारियों का वीडियो वायरल हो गया. डीएफओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

korba-dfo-orders-inquiry-in-to-ranger-beat-guard-viral-video-case
बांस कटाई मामले में DFO ने दिए जांच के आदेश
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 6:45 PM IST

कोरबा: जिले के कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा वनपरिक्षेत्र में बांस की कटाई को लेकर अफसरों से भिड़े बीट गार्ड का वीडियो वायरल हो गया. इसमें बीट गार्ड बिना आदेश के बांस की कटाई को लेकर अफसरों पर भड़कते नजर आ रहे हैं. डीएफओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

DFO ने दिए जांच के आदेश

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद वन अफसर सक्रिय हुए. ईटीवी भारत ने इस मामले में कटघोरा डीएफओ शमा फारुखी से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि इस पूरे केस में वन परिक्षेत्र पाली के एसडीओ डडसेना को जांच करने के लिए कहा गया है. डीएफओ ने कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट तैयार नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है.

रेंजर का फोन बंद, बीट गार्ड की चुप्पी

वीडियो सामने आने के बाद जहां रेंजर मृत्युंजय शर्मा का फोन बंद है, वहीं उनकी लोकेशन का भी पता नहीं चल रहा है. वहीं बीट गार्ड शेखर सिंह रात्रे अब कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इससे पहले शेखर ने खुद बताया था कि उनकी बिना जानकारी के बांकीमोंगरा वनपरिक्षेत्र में बांस की कटाई हो रही थी. उन्होंने न सिर्फ 11 कुल्हाड़ी और 365 नग बांस जब्त किया था बल्कि रेंजर, डिप्टी रेंजर, दूसरे बीट गार्ड और 11 मजदूरों के खिलाफ केस भी बनाया था.

खुली खींचतान की कलई

इस पूरे वाकए के बाद बीट गार्ड ने चुप्पी साध ली है और अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं. हालांकि मामले की जांच के आदेश डीएफओ ने दिए हैं. इस पूरे प्रकरण से वन विभाग की आपसी खींचतान और वनों की अवैध कटाई की कलई खुल गई है. ये पहला मामला है, जब कनिष्ठ अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारी पर कार्रवाई की हो. जानकारी ये भी मिल रही है कि इस पूरे मामले की शिकायत थाने में भी की गई है.

कोरबा: जिले के कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा वनपरिक्षेत्र में बांस की कटाई को लेकर अफसरों से भिड़े बीट गार्ड का वीडियो वायरल हो गया. इसमें बीट गार्ड बिना आदेश के बांस की कटाई को लेकर अफसरों पर भड़कते नजर आ रहे हैं. डीएफओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

DFO ने दिए जांच के आदेश

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद वन अफसर सक्रिय हुए. ईटीवी भारत ने इस मामले में कटघोरा डीएफओ शमा फारुखी से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि इस पूरे केस में वन परिक्षेत्र पाली के एसडीओ डडसेना को जांच करने के लिए कहा गया है. डीएफओ ने कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट तैयार नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है.

रेंजर का फोन बंद, बीट गार्ड की चुप्पी

वीडियो सामने आने के बाद जहां रेंजर मृत्युंजय शर्मा का फोन बंद है, वहीं उनकी लोकेशन का भी पता नहीं चल रहा है. वहीं बीट गार्ड शेखर सिंह रात्रे अब कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इससे पहले शेखर ने खुद बताया था कि उनकी बिना जानकारी के बांकीमोंगरा वनपरिक्षेत्र में बांस की कटाई हो रही थी. उन्होंने न सिर्फ 11 कुल्हाड़ी और 365 नग बांस जब्त किया था बल्कि रेंजर, डिप्टी रेंजर, दूसरे बीट गार्ड और 11 मजदूरों के खिलाफ केस भी बनाया था.

खुली खींचतान की कलई

इस पूरे वाकए के बाद बीट गार्ड ने चुप्पी साध ली है और अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं. हालांकि मामले की जांच के आदेश डीएफओ ने दिए हैं. इस पूरे प्रकरण से वन विभाग की आपसी खींचतान और वनों की अवैध कटाई की कलई खुल गई है. ये पहला मामला है, जब कनिष्ठ अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारी पर कार्रवाई की हो. जानकारी ये भी मिल रही है कि इस पूरे मामले की शिकायत थाने में भी की गई है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.