कोरबा: कोरबा में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने स्कूटी, ट्रक में इस्तेमाल होने वाला पुराना कमानी पट्टा और लोहे के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये सभी चोर अलग-अलग चोरी के मामलों में शामिल थे. ये सभी स्कूटी की चोरी करते हैं. साथ ही ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान से स्पेयर पार्ट्स की भी चोरी करते थे.
ये है पहला मामला: पहला मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 27 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के मामन चंद अग्रवाल ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार टीपी नगर बायपास रोड के एरन ट्रेडर्स नाम के ऑटो पार्ट्स दुकान से 26-27 सितंबर की दरम्यानी रात एक अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने पुराने ट्रक का कमानी पट्टा और एक लोहे का कछुआ पार्ट्स सहित स्पेयर पार्ट्स की चोरी की थी.पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ये है दूसरा मामला: दूसरे मामले में 27 सितंबर को अमरैईया पारा निवासी संजय प्रधान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके अनुसार टीपी नगर बायपास रोड में केरला होटल के पास बीएल इंजीनियरिंग नाम के दुकान से 26-27 सितंबर की दरम्यानी रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर स्कूट चोरी कर लिया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया.
दोनों प्रकरणों मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी के सभी सामान जब्त कर लिए गए हैं. -नवीन पटेल, चौकी प्रभारी, सीएसईबी
24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार: दोनों मामलों में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 3 आरोपी शेख असलम, आकाश चौहान, ओम प्रकाश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से स्कूटी, ट्रक में इस्तेमाल होने वाला पुराना कमानी पट्टा, लोहे का पार्ट्स बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों का न्यायिक हिरासत में ले लिया है.