कोरबा: शहर के एक व्यापारी से दीपका थाना के तिवरता में लूटपाट की घटना हुई है. पीड़ित व्यवसाई दुकानों से वसूली के पैसे लेकर वापस लौट रहा था. तब नकाबपोश बदमाशों ने उससे लूट की घटना को अंजाम दिया. स्कूटी पर सवार होकर तीन नकाबपोश लोग आए और उसका रास्ता रोक दिया. फिर चाकू की नोक पर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
कॉस्मेटिक सामानों का बिजनेस करता है पीड़ित व्यवसाई : पीड़ित व्यापारी कॉस्मेटिक सामान से जुड़ा बिजनेस करता है. व्यवसाई का नाम धीरज अग्रवाल है. वह वैशाली नगर में रहता है. यहीं पर उसकी कॉस्मेटिक सामानों की दुकान है. वह कॉस्मेटिक वस्तुओं का थोक विक्रेता है. मंगलवार को धीरज अग्रवाल छोटे दुकानदारों से ऑर्डर और बकाया रकम लेने दीपका की ओर गए थे. क्षेत्र के कई दुकान से पैसों की रिकवरी कर वह वापस शाम को 6 बजे कोरबा आ रहे थे. इस दौरान नकापोश लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया.
चाकू की नोक पर की गई लूटपाट: तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाश स्कूटी से आए थे. उन्होंने बाइक से आ रहे व्यापारी को दीपका के तिवरता में अचानक रोक लिया. फिर उसकी गर्दन पर चाकू अड़ा दी. मर्डर करने की डर दिखाकर तीनों बदमाशों ने उसके पास रखे कैश लूट लिए. कुल डेढ़ लाख रुपये की लूट को लुटेरों ने अंजाम दिया. कैश के अलावा धीरज अग्रवाल से मोबाइल की भी लूट की गई. उसके बाद धीरज ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम के पहुंचने तक सभी बदमाश फरार हो गए थे.
पुलिस ने जांच की शुरू: लूटपाट की वारदात की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना भी किया है. पुलिस इस घटना में व्यापारी के परिचितों के हाथ की भी बात कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी परिचित को यह मालूम था कि वह पैसे लेकर सफर कर रहा है. ऐसे में हो सकता है कि जान पहचान के शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया हो. पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है.
"व्यापारी ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए जाने की शिकायत की है. मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे."- तेज कुमार यादव, टीआई, दीपका
कोरबा में व्यापारी से लूटपाट की इस घटना के बाद लोगों में खौफ है. खासकर इलाके में रह रहे दूसरे बिजनेसमैन इस घटना से चिंतित हैं. पुलिस इस केस में जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है. अब देखना होगा कि पुलिस इस केस में क्या खुलासा करती है.