कोरबा : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरपी नगर में दो महिलाएं चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई.बाइक सवार बदमाशों ने दोनों महिलाओं को निशाना बनाया.बदमाश महिलाओं की गले से चेन खींचकर फरार हो गए. घटना के बाद महिलाओं ने थाने में पहुंचकर पुलिस से लिखित में शिकायत की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
कब हुई घटना ? : पहला मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप का है. घटना बुधवार रात 9:30 के आसपास बताई जा रही है. महिला दुर्गा पंडाल से वापस अपने घर लौट रही थीं.तभी ताक लगाए बदमाशों ने सुनसान सड़क पर महिला के गले से चेन छीन ली.जब तक महिला संभल पाती तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गए.
घटना में एक ही गैंग होने का अनुमान : दूसरा मामला डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेज 2 के समीप का है. जहां महिला अपने घर के पास टहल रही थी. तभी मोटरसाइकिल में सवार दो युवक मौके पर आए . जिनका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था. बदमाशों ने महिला के पीछे से आकर चेन खींचा. इसके बाद रात के अंधेरे में रफुचक्कर हो गए. घटना की सूचना सिविल लाइन थाने में दी गई है. दोनों चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एक ही बाइकर्स गैंग के होने की संभावना है.
पुलिस जांच में जुटी : इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई मृत्युंजय पांडे ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में महिलाओं से चेन स्नेचिंग के घटना की शिकायत मिली है. शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. मौका मुआयना कर जांच जारी है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.