कोरबा: कोरोना वायरस से निपटने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. जिसके बाद से प्रशासन लगातार लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार को कलेक्टर किरण कौशल ने पुलिस अधिक्षक जितेंद्र मीणा के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान आला अधिकारियों के साथ ही सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया. इसके लिए साउंड स्पीकर के जरिए लोगों को संबोधित किया गया. इसके साथ ही वायरस से रोकथाम के लिए किए गए इंतजामों का जायज़ा लिया.