ETV Bharat / state

बीजेपी को है बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का डर, स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने की मांग !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:53 AM IST

BJP Afraid Of Tampering With Ballot Papers कोरबा में बैलेट पेपर के जरिये हुए मतदान से छेड़छाड़ का डर बीजेपी को सता रहा है. इसलिए बीजेपी संगठन ने मांग किया है कि कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय में रखे सभी बैलेट पेपर को स्ट्रांग में शिफ्ट किया जाए. इस संबंध में बीजेपी की तरफ से कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. Korba News

Chhattisgarh Election 2023
बीजेपी ने कोरबा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी ने बैलेट पेपर की सुरक्षा पर उठाए सवाल

कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत वोटों की गिनती 03 दिसंबर को होने हैं. इसे लेकर सभी जिलों में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर रखी है. इस बीच कोरबा में बीजेपी के संगठन को डर है कि बैलेट पेपर के माध्यम से हुए मतदान से छेड़छाड़ हो सकती है. यह सभी बैलेट पेपर फिलहाल जिला कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय में रखे हुए हैं. जिनकी सुरक्षा बढ़ाने के साथ इन्हें स्ट्रांग में शिफ्ट करने की मांग बीजेपी कर रही है. इस दौरान कोरबा जिले के चारों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों की मौजूदगी में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

बैलेट पेपर की सुरक्षा पर उठाए सवाल: बीजेपी ने बैलेट पेपर की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. भाजपा संगठन ने आशंका जताई है कि बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की जा सकती है. जिले के चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ननकीराम कंवर, लखनलाल देवांगन, प्रेमचंद पटेल और रामदयाल उइके के साथ जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग रखी है कि बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया जाए और उसकी सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जाएं.

संदिग्ध लोगों का हो रहा आना जाना: भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है, "अन्य जिलों में ऐसा देखने को मिला है कि बैलेट पेपर के आसपास अनाधिकृत और संदिग्ध लोगों का आवागमन हो रहा है. जिनमें से कई कांग्रेसी विचारधारा के हैं. इसलिए बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की संभावना है. जिसे देखते हुए हमने बैलेट पेपर की सुरक्षा बढ़ाते हुए, इसे स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने की मांग कलेक्टर से की है.

इन लोगों ने किया है बैलेट पेपर से मतदान: बैलेट पेपर से मतदान करने वालों में सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा 80 के उपर आयु वाले मतदाता और दिव्यांगजन शामिल हैं. ऐसे सभी लोगों के वोट चुनाव के कुछ दिन पहले ही दर्ज कर लिए गए थे. सभी ने बैलेट पेपर के माध्यम से ही मतदान किया था.

बैलेट मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर बीजेपी चिंतित, स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर करने की मांग
बैलेट पेपर मतपेटियों को लेकर बीजेपी का बड़ा आरोप,जानिए क्या है आशंका ?
Bhupesh Baghel राहुल गांधी के नेतृत्व में बैलेट पेपर से हो 2024 का चुनाव: भूपेश बघेल

बीजेपी ने बैलेट पेपर की सुरक्षा पर उठाए सवाल

कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत वोटों की गिनती 03 दिसंबर को होने हैं. इसे लेकर सभी जिलों में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर रखी है. इस बीच कोरबा में बीजेपी के संगठन को डर है कि बैलेट पेपर के माध्यम से हुए मतदान से छेड़छाड़ हो सकती है. यह सभी बैलेट पेपर फिलहाल जिला कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय में रखे हुए हैं. जिनकी सुरक्षा बढ़ाने के साथ इन्हें स्ट्रांग में शिफ्ट करने की मांग बीजेपी कर रही है. इस दौरान कोरबा जिले के चारों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों की मौजूदगी में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

बैलेट पेपर की सुरक्षा पर उठाए सवाल: बीजेपी ने बैलेट पेपर की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. भाजपा संगठन ने आशंका जताई है कि बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की जा सकती है. जिले के चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ननकीराम कंवर, लखनलाल देवांगन, प्रेमचंद पटेल और रामदयाल उइके के साथ जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग रखी है कि बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया जाए और उसकी सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जाएं.

संदिग्ध लोगों का हो रहा आना जाना: भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है, "अन्य जिलों में ऐसा देखने को मिला है कि बैलेट पेपर के आसपास अनाधिकृत और संदिग्ध लोगों का आवागमन हो रहा है. जिनमें से कई कांग्रेसी विचारधारा के हैं. इसलिए बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की संभावना है. जिसे देखते हुए हमने बैलेट पेपर की सुरक्षा बढ़ाते हुए, इसे स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने की मांग कलेक्टर से की है.

इन लोगों ने किया है बैलेट पेपर से मतदान: बैलेट पेपर से मतदान करने वालों में सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा 80 के उपर आयु वाले मतदाता और दिव्यांगजन शामिल हैं. ऐसे सभी लोगों के वोट चुनाव के कुछ दिन पहले ही दर्ज कर लिए गए थे. सभी ने बैलेट पेपर के माध्यम से ही मतदान किया था.

बैलेट मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर बीजेपी चिंतित, स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर करने की मांग
बैलेट पेपर मतपेटियों को लेकर बीजेपी का बड़ा आरोप,जानिए क्या है आशंका ?
Bhupesh Baghel राहुल गांधी के नेतृत्व में बैलेट पेपर से हो 2024 का चुनाव: भूपेश बघेल
Last Updated : Nov 29, 2023, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.